Sameera Reddy ने बताया 'सास से झगड़ा न करने का तरीका?', वीडियो किया शेयर
Sameera Reddy Video for Mother in Law: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने बताया कि अपनी सास के साथ कैसे खुश रहा जा सकता है. समीरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो चिल करती नजर आ रही हैं.
Sameera Reddy Viral Video: जहां एक ओर सास-बहू में नोक-झोंक की बातें दशकों से चली आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने सास-बहू को साथ में प्यार से कैसे रहना है इसका उपाय बताया है. सरीमा रेड्डी ने अपनी सास के साथ एक गाने पर रील बनाई है और उसे शेयर करते हुए बताया है कि इन लॉज के साथ ठीक से रहने का सीक्रेट ये है.
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते है. इस कड़ी में उन्होंने अपनी सास मंजरी वर्दे के साथ एक रील शेयर की, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
समीरा रेड्डी की रील हुई वायरल
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये एक रील है जिसमें वो अपनी सास के साथ डांस कर रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सीक्रेट आउट हो गया, सास के साथ साथ रहने की थैरेपी रील.'
View this post on Instagram
वीडियो में समीरा और उनकी सास पहले रफ लुक में नजर आती है. समीरा ने जहां पिंक टॉप के ऊपर येलो जैकेट पहनी हुई हैं और उनके बाल बिखरे हुए है. वहीं उनकी सास ने वाइट कलर का कट स्लीव्स टॉप पहना हुआ है और बालों का बन बनाया हुआ है. दोनों ने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए है.
इसके बाद वीडियो में ट्रांजिशन होता है और दोनों पूरी तरह तैयार होकर सामने आती हैं. समीरा जहां ब्लैक ड्रेस में दिखाई देती हैं, तो वहीं उनकी सास हरे रंग की पोशाक में नजर आती है और सास - बहू गाने पर काफी अच्छे एक्सप्रेशन देती हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म के गाने 'गोरे-गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा' पर परफॉर्मेंस दी है.
बता दें कि इस गाने में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान, नैला ग्रेवाल है. इसे उदित नारायण, बादशाह और निखिता गांधी ने गाया है.यह 1994 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और नगमा की फिल्म 'सुहाग' के ओरिजिनल गाने 'गोरे-गोरे मुखड़े पे' का रिक्रिएट वर्जन है. इस वीडियो के जरिए समीरा ने घर पर सास से झगड़ा न करने का तरीका बताया.
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी का फिल्मी करियर
एक्ट्रेस के लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 1997 में गजल सिंगर पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता कीजिए बातें' से करियर की शुरूआत की. गाने में उनकी मासूमियत को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में सोहेल खान की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
वह कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं, जिसमें 'डरना मना है', 'प्लान', 'मुसाफिर', 'फूल एंड फाइनल', 'नक्शा', 'वन टू थ्री', 'नो एंट्री', 'रेस', 'जय चिंरजीवी', 'टैक्स नंबर 9211', 'आक्रोश', 'दे दना दन' और 'तेज' शामिल है. शादी के बाद से समीरा ने फिल्मों से दूरी बना ली. अब वह अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं.