एक साल में ही टूट गई थी पहली शादी, फिर गोविंदा की हीरोइन संग रचाया ब्याह, अब ऐसी लाइफ जी रहे समीर सोनी
Samir Soni Birthday: कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी 29 सितंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. आइए ऐसे में हम आपको समीर की कुछ खास बातें बताते हैं.
![एक साल में ही टूट गई थी पहली शादी, फिर गोविंदा की हीरोइन संग रचाया ब्याह, अब ऐसी लाइफ जी रहे समीर सोनी samir soni birthday special after divorce actor second marriage with neelam kothari know unknown facts एक साल में ही टूट गई थी पहली शादी, फिर गोविंदा की हीरोइन संग रचाया ब्याह, अब ऐसी लाइफ जी रहे समीर सोनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/28/0ce3d831f2f11ec2d6659804bcf8441317275192572461064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samir Soni Birthday: कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके समीर सोनी ने बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस से शादी रचाई थी. समीर सोनी का जन्म 29 सितंबर 1968 को लंदन में हुआ था. समीर सोनी अपने करियर में कई बड़े कलाकारों संग काम कर चुके हैं.
समीर सोनी एक्टर बनने से पहले मॉडल हुआ करते थे. वहीं बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने दूरदर्शन पर काम किया था. आइए आज आपको समीर सोने के बर्थडे के मौके पर उनकी कुछ खास बातों से रुबरु कराते हैं.
एक साल में ही टूट गई थी पहली शादी
View this post on Instagram
समीर सोनी जब मॉडलिंग करते थे उन दिनों में उनकी मुलाकात राजलक्ष्मी खानविल्कर से हुई थी. बाद में दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली थी. हालांकि ये रिश्ता एक साल भी नहीं टिक सका. दोनों ने साल 1997 में तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली.
दूरदर्शन के शो से किया एक्टिंग डेब्यू
मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बाद समीर सोनी ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे. समीर के एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में दूरदर्शन के शो समंदर से हुई थी. ये शो सिर्फ एक ही साल तक चल पाया था.
फिर फिल्म 'चाइना गेट' में आए नजर
View this post on Instagram
दूरदर्शन के शो समंदर में काम करने के बाद समीर ने फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखे. उन्हें सबसे पहले फिल्म 'चाइना गेट' में देखा गया था. ये फिल्म साल 1998 में आई थी. हालांकि उन्हें पहचान मिली थी साल 2003 की फिल्म 'बागवान' से. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने लज्जा, विवाह, फैशन, मुंबई सागा, द बिग बुल और चेहरे जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
नीलम कोठारी से की दूसरी शादी
पहली शादी टूटने के बाद समीर का नाम मॉडल नफीसा जोसेफ संग जुड़ा. दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन कसी वजह से सगाई टूट गई. इसके बाद समीर की लाइफ में एक्ट्रेस नीलम कोठारी की एंट्री हुई. नीलम का नाम कभी गोविंदा से जुड़ा था और दोनों ने बड़े पर्दे पर भी साथ काम किया था. बता दें कि नीलम और समीर ने साल 2011 में शादी की थी. अब दोनों एक बेटी अहाना सोनी के पैरेंट्स हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)