वादा करके मुकरे, फिर 3 साल बाद किया एक्टर ने कॉल, इंतजार-ईगो के बीच ऐसे बनी लव स्टोरी
Samir-Neelam Love Story: समीर सोनी और नीलम कोठारी बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी.
![वादा करके मुकरे, फिर 3 साल बाद किया एक्टर ने कॉल, इंतजार-ईगो के बीच ऐसे बनी लव स्टोरी samir soni neelam kothari love story actor took 3 years to contact actress know filmy story वादा करके मुकरे, फिर 3 साल बाद किया एक्टर ने कॉल, इंतजार-ईगो के बीच ऐसे बनी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/12d5c43a06b9a380059b2a02bfc262581722237801053355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samir Soni-Neelam Kothari Love Story: समीर सोनी और नीलम कोठारी 90 के दशक का सबसे फेमस चेहरा है. दोनों ने ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. नीलम जहां बॉलीवुड का बड़ा नाम रही हैं वहीं समीर ने टीवी की दुनिया में अलग पहचान बनाई है. समीर और नीलम की लव स्टोरी टीवी और फिल्मों का मिलन था. इस कपल की शादी को 13 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. इस कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. समीर की जिंदगी में नीलम के आने से पहले ही उन्हें एक टैरो कार्ड रीडर ने हिंट दे दी थी.
उज्जवल त्रिवेदी से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए समीर ने कहा- मैं मंदिरा बेदी के साथ एक फंक्शन अडेंट कर रहा था जहां पर नीलम ने मुझे पहली बार देखा था. वो अपनी दोस्त एकता कपूर के साथ वहां पर थीं. एकता ने अपनी एक दोस्त को ये बताया था और मुझे इस बारे में पता चल गया था. नीलम उस समय पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनसे कॉम्प्लीमेंट मिलना सेल्फ कॉन्फिडेंस बूस्ट होना था.
किस्मत में लिखी थी नीलम
समीर ने आगे कहा- इसके बाद मैं एक टैरो कार्ड रीडर से मिला. मुझे नहीं पता उन्हें पैसे दिए गए थे या क्या. उस इंसान ने मुझसे कहा कि तुम्हारी लाइफ में जो महिला आएगी उसका नाम एन से शुरू होगा और वो ज्वैलरी में काम करती होगी. उस पल मेरे दिमाग में नीलम का नाम आया. उसके बाद से मैंने नीलम की पेपर्स में फोटो पर अटेंशन देना शुरू कर दिया था लेकिन कभी उनसे बात नहीं की.
View this post on Instagram
एकता कपूर ने मिलवाया
उस समय तक नीलम खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं और मेरे दोस्त कहते थे कि वो मेरी लीग से बाहर हैं तो उनके बारे में सोचूं भी नहीं. उसके बाद दिवाली पार्टी में हमारी मुलाकात हुई. मैंने एकता को बता दिया कि मैं उसे पसंद करने लगा हूं. एकता ने हम दोनों को इंट्रोड्यूस करवाया. मैंने उनसे बात की और कहा कि मैं आपको कॉल करूंगा और वहां से चला गया. मेरे पास उनका नंबर नहीं था. इसी के साथ एक साल निकल गया.
3 साल बाद किया कॉल
समीर ने आगे कहा- तीन सालों के इंतजार के बाद मैंने उन्हें कॉल किया. मैंने खुद से पूछा- मैं ये क्यों कर रहा हूं. मुझे उनसे बात करनी चाहिए. मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने नहीं उठाया. उस समय रात के 3 बज रहे थे. अगले दिन मेरा ईगो जागा और मैंने उन्हें मैसेज किया. आप रिटर्न कॉल करने में विश्वास नहीं रखती हो क्या. उनका मैसेज आया- मुझे कैसे पता चलेगा ये तुम हो.
View this post on Instagram
समीर ने कहा-हम शुरू से क्लियर थे कि अगर हम साथ आए तो हम शादी करेंगे. इसी तरह से हमने शुरुआत से एक-दूसरे को देखा. बता दें ये कपल 2011 में शादी के बंधन में बंधा था. उनके एक बेटी अहाना है.
ये भी पढ़ें: '4 दिन मैं सड़क पर थी', जब इस पॉपुलर एक्ट्रेस के पास नहीं था घर, 20 रुपये में खाना पड़ा कंकड़ वाला खाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)