Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार का करियर पटरी से उतरा हुआ है. उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. साल 2022 में अक्षय कुमार ने एक ऐसी फिल्म पर काम किया जो भारी भरकम बजट पर बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. जब फिल्म फ्लॉप साबित हुई तो अक्षय कुमार का दिल इतना टूटा कि वे खूब रोए थे.
साल 2022 में रिलीज हुई थी 'सम्राट पृथ्वीराज'
अक्षय कुमार की ये फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' थी. ये पीरियड ड्रामा साल 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म को मिली असफलता से अक्षय कुमार काफी आहत हुए थे. दरअसल ‘सम्राट पृथ्वीराज' से सिर्फ फिल्ममेकर्स ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार को भी काफी उम्मीदें थीं. सुपरस्टार ने सोचा था कि यह फिल्म उनके करियर को सहारा देगी. हालांकि 'सम्राट पृथ्वीराज' जब रिलीज हुई तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने एक्टर और मेकर्स की सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी 'सम्राट पृथ्वीराज'
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. भारत में फिल्म ने केवल 81 करोड़ रुपये (इंडिया ग्रॉस) का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की दुनिया भर में कुल कमाई 90 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड ग्रॉस) थी. ऐसे में ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. जिसके मेकर्स का खूब नुकसान हुआ था.
फिल्म के फ्लॉप होने पर रोए थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था. फिल्म की असफलता के बाद निर्देशक ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लोग उनके और मानुषी छिल्लर के बीच उम्र के अंतर को लेकर भी नाराज हुए. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने यह भी खुलासा किया कि अक्षय कुमार न केवल अपने 'सम्राट पृथ्वीराज' लुक के लिए मिली भारी आलोचना के कारण बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता की वजह से भी काफी निराश हुए थे और अक्षय कुमार की आंखों में आंसू आ गए थे.
वैसे 2022 से अब तक अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ही ठीकठाक बिजनेस कर पाई है. उनकी 'सम्राट पृथ्वीराज' ही नहीं बल्कि 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु' और 'रक्षाबंधन' और साल 2024 में बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और अब खेल खेल में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है.
यह भी पढ़ें: 'डायरेक्टर साथ में सोने के लिए कहते हैं...' इस एक्ट्रेस ने खोले तमिल टीवी इंडस्ट्री के 'गंदे राज'