Samrat Prithviraj Box office Prediction: निराश करते हैं एडवांस बुकिंग के आंकडे, क्या बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर एक निराश करने वाला आंकड़ा सामने आया हैं. बता दें यह फिल्म एडवांस बुकिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.
![Samrat Prithviraj Box office Prediction: निराश करते हैं एडवांस बुकिंग के आंकडे, क्या बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी सम्राट पृथ्वीराज Samrat Prithviraj Box office Prediction will film be flop on box office Samrat Prithviraj Box office Prediction: निराश करते हैं एडवांस बुकिंग के आंकडे, क्या बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी सम्राट पृथ्वीराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4c38438c296dbe36e4ce748e771fde1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samrat Prithviraj Box office Prediction: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में रहते हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर चर्चाओं में हैं. उनकी यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हालांकि रिलीज़ से पहले इस फिल्म को विवादों का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण से मेकर्स को इस फिल्म का नाम तक बदलना पड़ा. साथ ही कई देशों में इस फिल्म पर बैन भी लगा दिया गया.
निराश करने वाले हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े
इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है. और वो खबर इसके एडवांस बुकिंग से जुड़ी हुई है. बता दें, एडवांस बुकिंग में इस फिल्म के अब तक सिर्फ 10 हज़ार टिकट ही बिके हैं, जो की एक निराश करने वाला आंकड़ा है. जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 के रिलीज़ से पहले 30 हज़ार टिकट बिके थे.
पृथ्वीराज ( Samrat Prithviraj) के एडवांस बुकिंग के जिस तरह के आंकड़े अब तक सामने आए हैं, वो इस फिल्म और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए एक चिंता का विषय है. क्योंकि इससे पहले 18 मार्च को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ भी फ्लॉप रही थी.
पहले दिन इतनी कमाई कर सकती हैं सम्राट पृथ्वीराज
बहराहल, रिलीज़ के बाद यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि, फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म अपने पहले दिन 3-5 करोड़ के बीच में कमाई कर सकती है. और अगर फिल्म दर्शकों पर अपना कुछ जादू चला पाती है तो यह आंकड़ा 8-10 करोड़ के बीच होगा. ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ दर्शकों को कैसी लगती है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)