Makers Blame Akshay Kumar For Prithviraj's Failure: साल में बैक टू बैक कई हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों को लोगों ने नकार दिया है. पहले बच्चन पांडे और अब सम्राट पृथ्वीराज. जी हां, खिलाड़ी कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. आलम यह हुआ कि फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने इशारों इशारों में सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का जिम्मेदार एक्टर को ठहराया है.
दरअसल, सम्राट पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने फिल्म कंपेनियन को अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार के उन विज्ञापनों का जिक्र किया है, जिसे लेकर वह हाल ही में ट्रोल हुए थे. निर्देशक ने कहा कि, 'अक्षय कुमार के पान मसाला एड को लेकर विवाद और पब्लिक में दिए गए बयानों से दर्शक नाराज थे, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा'. यही नहीं, सूत्रों के हवाले से खबरें ऐसी भी हैं कि अक्षय ने फिल्म में पूरी तरह से इन्वॉल्व होकर काम नहीं किया. वह इस फिल्म के साथ दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वह कॉन्सन्ट्रेट होकर काम नहीं कर पाए. कहा तो ये भी जा रहा है कि पृथ्वीराज के रोल के लिए उन्होंने असली मूंछे तक नहीं उगाई थी क्योंकि वह दूसरी फिल्म की भी शूटिंग कर रहे थे.
18 साल के रिसर्च पर बनी थी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म की कहानी 18 सालों की रिसर्च के बाद लिखी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को औंधे मुंह जा गिरने में 8 दिन भी नहीं लगे. बता दें कि, 175 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 84 करोड़ के आस पास कलेक्शन किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे कलाकार नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama की Malvika क्या इस एक्टर को कर रही हैं डेट? रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात