Akshay Kumar Movie Samrat Prithviraj : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं तो शायद गलत नहीं होगा. बीते कुछ समय बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुईं अक्षय की फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पा रही हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई एक्टर की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) पर्दे पर बुरी तरह पिटी. करीब 300 करोड़ की लागत में बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' 20 दिन में भारत में बमुश्किल 75 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रहा है करीब 85-90 करोड़. अक्षय ने सपने में भी नहीं सोचा कि 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj)इतनी पुरी तरह पिटेगी.
क्या फ्लॉप होने पर निर्देशक ने अक्षय को ठहराया जिम्मेदार?
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद खबरें आईं कि निर्देशक ने इसकी असफलता के लिए अक्षय को जिम्मेदार ठहराया है. खबरों के मुताबिक निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी ने कहा कि 'वह (अक्षय) नहीं सुनेंगे. फिल्म को एक समर्पित कॉन्सनट्रेशन की ज़रूरत थी. उन्होंने असलियत में मूंछें तक नहीं बढ़ाईं क्योंकि, वो और भी प्रोजेक्ट कर रहे थे. जब वो किसी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फिल्म में भूमिका निभा रहे हैं, तो वो सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट को क्यों नहीं कर सकते थे, और अपना बेस्ट प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता थे?'
निर्देशक ने बताया सच..
अक्षय को जिम्मेदार ठहराए जाने की खबरों पर अब निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी ने चुप्पी तोड़ी है. 'पिछले चार सालों में हम एक-दूसरे के काफी करीब आए हैं. वह केवल मेरे लिए एक अभिनेता नहीं है. वह एक अभिनेता से बढ़कर है, एक दोस्त, एक शुभचिंतक, एक अभिभावक. वह मुझसे छोटा है लेकिन, एक अभिभावक की तरह व्यवहार करता है. मैंने उन्हें कभी फिल्म की असफलता के लिए दोषी नहीं ठहराया. मैं क्यों करूंगा? अगर वो नहीं होते, तो फिल्म कभी नहीं बनती. 'सम्राट पृथ्वीराज' की विफलता के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो मैं हूं. मैं अपने दर्शकों को नहीं समझता.'
ये भी पढ़ें- Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता
Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा