Sana Khan Birthday: इस्लाम के लिए छोड़ा सिनेमा फिर गुपचुप किया निकाह, सना खान पर लग चुका है अपहरण का आरोप
एक्टिंग और बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कहने वालीं सना खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सना खान ने साल 2005 में फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से डेब्यू किया था.
![Sana Khan Birthday: इस्लाम के लिए छोड़ा सिनेमा फिर गुपचुप किया निकाह, सना खान पर लग चुका है अपहरण का आरोप Sana Khan had left the film industry for Islam know how her journey has been so far Sana Khan Birthday: इस्लाम के लिए छोड़ा सिनेमा फिर गुपचुप किया निकाह, सना खान पर लग चुका है अपहरण का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/508b099987f92b6541ece80059171522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टिंग और बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कहने वालीं सना खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. साल 1987 में मुंबई के धारावी में जन्मीं सना खान आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी मां सईदा मुंबई की रहने वाली हैं. वहीं, उनके पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम हैंउनके पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम है.
सना खान ने साल 2005 में फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’ में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना सफर शुरू किया. वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फ़िल्में की, जिसमें- ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी शामिल है.
बिग बॉस में भी आईं नजर
सना खान फेमस टीवी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं. वह साल 2012 में बिग बॉस सीजन-6 में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा 7', ‘खतरों के खिलाड़ी 6’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’ और ‘किचन चैम्पियन’ में भी काम किया था.
सना खान पर किडनैपिंग के भी लगे आरोप
सना खान पर किडनैपिंग के भी आरोप लग चुके हैं. एक 15 साल की लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि सना के कजन से शादी ना करने पर उनको किडनैप कर लिया गया. इसको लेकर कई महीनों तक सना सुर्ख़ियों में रही थीं.
सना ने अनस सैयद से किया निकाह
बता दें कि सना खान ने पिछले साल नवंबर में अनस सैयद से निकाह रचाया था. सना खान ने अनस से अचानक निकाह रचा के अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था. सना खान ने शादी से पहले ही एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इस दौरान बताया था कि वे अब अल्लाह के बताए रास्ते पर ही चलेंगी. पिछले साल आई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स उनका लास्ट प्रोजेक्ट था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)