अनस से शादी पर सना खान बोलीं- रातोंरात नहीं हुआ निकाह का फैसला, ऐसे हस्बेंड के लिए खुदा से सालों दुआएं मांगी
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़कर सामान्य जिंदगी जीने वाली सना खान ने अपनी शादी और पति के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि अनस से शादी करने का फैसला उनका एक रात में नहीं हुई है. वह साल 2017 में पहली बार अनस से मक्का में मिली थी.
बिग बॉस 6 फेम सना खान ने अक्टूबर में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने 'जय हो', 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेटः एक प्रेम' कथा जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने मानवता की सेवा के लिए मायानगरी को छोड़ा और 20 नवंबर को सूरत के रहने वाले बिजनेसमैन मौलाना अनस सैयद से शादी की और बाद में अपना नाम भी सैयद सना खान रख लिया.
सना खान ने अपनी शादी और अनस सैयद को लेकर बॉलीवुड टाइम्स को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा,"हम साल 2017 में पहली बार मक्का में मिला थे. भारत लौटते वक्त ये बहुत ही छोटी मुलाकात थी. मुझे अनस ने खुद को इस्लामिक स्कॉलर बने थे. मुझे उसका अलिम के बारे में समझाना बहुत ही अच्छा लगा, मुफ्ती के बारे में नहीं. मैंने साल 2018 के आखिरी में उनसे बात की, मैंने उनसे धर्म को लेकर कई सवाल पूछे."
शादी का फैसला एक रात का नहीं
सना खान ने आगे कहा,"इसके बाद, एक साल बाद हम साल 2020 में दोबारा संपर्क में आए. मैं हमेशा इस्लाम के बारे में जानना चाहती हूं." उन्होंने कहा कि अनस से शादी करने का एक फैसला उन्होंने एक रात में नहीं लिया था. उन्होंने कहा,"मैंने इस तरह के शख्स को अपने जीवन में पाने के लिए कई सालों तक प्रार्थना की थी. मेरे लिए उनकी सबसे अच्छी बात है कि वह शरीफ हैं और उनमें हया है. वह जजमेंटल नहीं है."
अनस की इस बात से प्रभावित हुई सना
सना खान ने आगे कहा,"उन्होंने मुझे कहा कि अगर कोई अच्छी चीज गटर में गिर गई है तो आप उसके ऊपर 10 बाल्टी भी पानी डाल दो, वो साफ नहीं होती है. पर आप उसको गटर से बाहर निकाल कर एक ग्लास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है.' उनकी इस बात ने मुझे काफी प्रभावित हुई."
इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री
सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने पर कहा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि उन्हें इतना देर में क्यों महसूस हुआ कि वह गलत प्रोफेशन में है. उन्होंने कहा,"बहुत चीजें आपको तुरंत रिलाइज होती हैं. आपको इतना ग्लैमर और नाम मिल जाता है कि, या तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता है या फैसला नहीं ले पाते हैं. मेरे मामले में जीवन का निर्वाह का सवाल थे. मैं अपने परिवार में अहम कमाने वाली थी. लॉकडाउन ने महसूस करने में मेरी मदद की और मैंने ये कदम उठाया. सिर्फ काम करना ही मेरा मकसद नहीं है. इंडस्ट्री ने जो भी मुझे दिया मैं उसके लिए आभरी हूं, लेकिन महसूस हुआ कि मैं उनसे जुड़ाव करने नहीं गई हूं. "
ये भी पढ़ें-
पिता की तस्वीर पर गंदा कमेंट करने वाली महिला यूजर पर भड़कीं सोना महापात्रा, दिया ऐसा रिएक्शन
तमाम विवादों के बीच इस मामले में उद्धव सरकार ने दिया कंगना रनौत का साथ, पढ़ें पूरी खबर