जनता कर्फ्यू के दिन सना सईद के पिता का निधन, लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन
जनता कर्फ्यू वाले दिन सना सईद के पिता उर्दू कवि अब्दुल अहद सईद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.लॉकडाउन के कारण सना लॉस एंजेलिस फंस गई है जिसके कारण वो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं.
![जनता कर्फ्यू के दिन सना सईद के पिता का निधन, लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन Sana Saeed father passed away on janta curfew day actress stuck in los angeles due to lockdown जनता कर्फ्यू के दिन सना सईद के पिता का निधन, लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/03124931/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री सना सईद के पिता इन दिनों काफी परेशान हैं और बुरे दौर का सामना कर रही हैं. जनता कर्फ्यू वाले दिन सना सईद के पिता उर्दू कवि अब्दुल अहद सईद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. लॉकडाउन के कारण सना लॉस एंजेलिस फंस गई है जिसके कारण वो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं.
जहां सेलेब्स इन दिनों लॉकाउन के कारण काम से लंबे ब्रेक पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं वहीं सना इन दिनों बेहद परेशान हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सना सईद ने कहा, "मेरे पापा शुगर पेशेंट थे, और इस वजह से उनके कई अंग फेल हो गए थे. लॉस एंजेलिस में मुझे सुबह 7 बजे उनकी मौत की खबर मिली. मैं उस अपने घर आकर अपनी मां और बहन को गले लगाना चाहती थी. जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है. लेकिन मैं अपने दिल में ये बात जानती हूं कि वो बहुत दर्द में थे और अब वो निश्चित रूप से अब एक बेहतर जगह पर हैं."
In Pics: लॉकडाउन में घर में कोजी हुए चारू असोपा-राजीव सेन, प्राइवेट तस्वीरें हो रही हैं वायरल
बताया जा रहा है कि जनता कर्फ्यू के कारण उस दिन बहुत कम लोगों की मौजूदगी में ही सना के पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए सना ने कहा "मेरे परिवार ने उसी दिन अंतिम संस्कार करने का फैसला किया था और हमारे पास केवल तीन घंटे थे. रास्ते में उन्हें पुलिस ने चेक करने के लिए रोका, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र देखने के बाद उन्होंने जाने की अनुमति दे दी. मैं वहां मौजूद नहीं थी लेकिन मेरी बहन इस बात की सारी जानकारी मुझे दे रही थी."
इस शख्स के साथ वायरल हो रही हैं अजय देवगन की बेटी की तस्वीरें, जानिए कौन है ये
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अंजलि नाम की बच्ची का किरदार निभाया था. इस किरदार के उन्हें खासा लोकप्रियता मिली थी.
चार साल पहले प्रत्युषा बनर्जी ने किया था सुसाइड, मरने से पहले यूं बताया करती थी दिल का हाल
इसके बाद सना 2000 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में दिखाई दी हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी सना नजर आई थीं.View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)