Sanah Kapur Saroj Ka Rishta Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना कपूर फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए आ रही हैं. हाल ही में सना कपूर (Sanah Kapur) की अपकमिंग फिल्म 'सरोज का रिश्ता' (Saroj Ka Rishta) की ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया है. सना की इस फिल्म का ये टीजर कॉमेडी का ओवर डोज है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. टीजर के साथ सरोज का रिश्ता फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की गई है. 


'सरोज का रिश्ता' का टीजर हुआ रिलीज


थोड़ी देर पहले ही सरोज का रिश्ता फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के टीजर को बॉलीवुड समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. दरअसल हिंदी सिनेमा के कलाकार शाहिद कपूर की बहन सना कपूर पहली बार किसी फिल्म में लीड रोल अदा कर रही हैं. ऐसे में सरोज का रिश्ता फिल्म के इस टीजर में आप देख सकते हैं कि सना सरोज के किरदार में कैसे धमाल मचा रही हैं. गायिजाबाद की सरोज के रूप में सना की शादी के इर्द गिर्द इस फिल्म का पूरा टीजर घूमता हुआ नजर आता है. साथ ही सना के डायलॉग और फिल्म की स्टोरी के बारे में जानकर आप भी हंसी ले लोटपोट हो जाएंगे. 






इस दिन रिलीज होगी 'सरोज का रिश्ता'


गौरतलब है कि सरोज का रिश्ता (Saroj Ka Rishta) फिल्म की चर्चा पिछले 2 सालों से हो रही है. साल 2020 में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें इसे 3 जुलाई 2020 को फिल्म को रिलीज किया जाना था. लेकिन कोविड 19 की वजह से सना कपूर (Sanah Kapur) की इस फिल्म में देरी हुई. हालांकि अब सरोज का रिश्ता के टीजर के साथ रिलीज डेट के एलान के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना की ये फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन


अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?