Sanam Saeed On Pakistani Artistes Ban: पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में बैन किया जाना आज भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. भले ही पाकिस्तानी ड्रामा इंडिया में आज भी हिट हो रहे हैं लेकिन वहां के कलाकारों का यहां काम करना बंद ही है. इस मुद्दे पर अब 'जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai) जैसा सुपरहिट शो दे चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद (Pak Actress Sanam Saeed) ने पुराने अनुभव शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि, भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानियों को आज भी 'दुश्मन के रूप में हाइलाइट' किया जाता है.
ब्रूट (Brut) को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनम सईद ने इंडिया में पाक कलाकारों के बैन होने पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि, ये फैसला उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि भारतीय फिल्मों में मुस्लिम समुदाय या पाकिस्तानियों के प्रेजेंटेशन पर उनका कैसा रिएक्शन होता है..?
हमारे देश को दुश्मन की तरह दिखाया जाता है
इस पर सनम सईद ने कहा, "बेशक, हम हमेशा इस बात का मज़ाक उड़ाते हैं कि मुसलमानों को भारतीय फिल्मों में काजल और नमाज़ की टोपी के साथ दिखाया जाता है. साथ ही उसके बैकग्राउंड में कहीं न कहीं हरा रंग दिखाकर यह दर्शाया जाता है कि ये एक मुस्लिम शख्स है या मुसलमान समुदाय है, लेकिन ये पूरी तरह पॉलिटिकल सोच है उन्हें हमेशा दुश्मन के रूप में दिखाया जाता है. मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसी कोई फिल्म या शो देखा है जिसमें दोनों देशों को दोस्त की तरह दिखाया गया हो जिसमें दोनों एक-दूसरे की मदद कर रहे हों...जबकि ये सच है कि दोनों देश एक-दूसरे को हर स्तर पर सपोर्ट कर रहे हैं."
माहिरा और फवाद को ज्यादा भुगतना पड़ा
इसके बाद सनम सईद ने कहा, "और जब अचानक पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा, तो यह थोड़ा अजीब था, एक सदमे या शॉक जैसा था. राजनीति को कला और संस्कृति और उस सब के साथ क्यों मिलाया गया? ये दुखद था, लेकिन अब हम सभी इससे उबर चुके हैं. अब जो है सो है....आप इससे नहीं लड़ सकते....फवाद खान और माहिरा को वास्तव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था क्योंकि वो दोनों उस दौरा में इंडिया में काम कर रहे थे. मुझे पता है वो दोनों उस वक्त काफी डरे हुए थे क्योंकि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया. इसलिए मैं समझ सकती हूं कि क्यों माहिरा अब प्रोजेक्ट चुनने पर सतर्क रहती हैं."
बता दें कि, सनम सईद साल 2021 में 'सनम कातिल हसीनों के नाम' में नजर आई थीं. ये सीरीज एक पाकिस्तानी क्राइम फिक्शन ड्रामा ओरिजिनल वेब सीरीज है जो भारत में ZEE5 पर स्ट्रीमिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें- I L T20 ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी वॉच, कीमत जानकर लगेगा शॉक