रणबीर कपूर को इस Kabir Singh में इस वजह से नहीं किया था कास्ट, डायरेक्टर ने किया खुलासा
Kabir Singh: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं कबीर सिंह हिट साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे.
![रणबीर कपूर को इस Kabir Singh में इस वजह से नहीं किया था कास्ट, डायरेक्टर ने किया खुलासा Sandeep Reddy Vanga reveals why he would not have cast Ranbir Kapoor in Kabir Singh रणबीर कपूर को इस Kabir Singh में इस वजह से नहीं किया था कास्ट, डायरेक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/7284641052a0f9c43353aa8cfdc41ae21707119139726355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Vanga On Kabir Singh: संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनीं एनिमल हर जगह छाई हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में रणबीर कपूर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के कलेक्शन के करीब है. फिल्म में रणबीर कपूर ने रणविजय सिंह बलबीर का किरदार निभाया है. एनिमल अभी ओटीटी पर रिलीज हुई है और अब तक इसकी कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है. ये फिल्म लड़ाई के चक्कर में सुर्खियों में भी बहुत रही है. लोगों ने इसे लेकर कई नेगेटिव इंटरव्यू भी दिए मगर फिर भी ये खूब देखी जा रही है. अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कबीर सिंह को लेकर भी बात की है.
संदीप वांगा रेड्डी ने बताया कि अर्जुन रेड्डी देखने के बाद रणबीर कपूर ने उन्हें मैसेज किया था. विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे की फिल्म अर्जुन रेड्डी को लेकर भी कई कंट्रोवर्सी हुई थी लेकिन फिर भी ये फिल्म हिट रही थी और इसका रीमेक कबीर सिंह बनाया गया था. जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे.
रणबीर का नहीं देखा था मैसेज
संदीप वांगा ने बताया कि रणबीर कपूर ने अर्जुन रेड्डी देखने के बाद मुझे मैसेज किया था लेकिन मैंने देखा नहीं था. बाद में रणबीर कपूर ने बाद में मुझे दिखाया था. बल्कि अनिल कपूर ने भी अर्जुन रेड्डी देखने के बाद मुझे बधाई का मैसेज किया था. संदीप ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर को कबीर सिंह इसलिए ऑफर नहीं की थी क्योंकि उन्हें पता था वो रीमेक में काम नहीं करेंगे.
एनिमल की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. फिल्म के अब सीक्वल का इंतजार है. एनिमल के सीक्वल का नाम एनिमल पार्क होगा. संदीप ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट का बेसिक स्ट्रक्चर रेडी हो चुका है.
ये भी पढ़ें: 'इमली' स्टार्स के घर गूंजी किलकारी, Rajshri-Gaurav बने बेबी बॉय के पेरेंट्स, कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)