Tipu Sultan के क्रूर फेस को एक्सपोज करेगी फिल्म 'टीपू', संदीप सिंह और रश्मि शर्मा ने की मूवी की घोषणा
Tipu Sultan Movies: संदीप सिंह और रशिम शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टीपू' का ऐलान कर दिया है. इस मूवी में टीपू सुल्तान के क्रूर चेहरे को पेश किया जाएगा.
![Tipu Sultan के क्रूर फेस को एक्सपोज करेगी फिल्म 'टीपू', संदीप सिंह और रश्मि शर्मा ने की मूवी की घोषणा Sandeep Singh and Rashmi Sharma Announce the Tipu Movie Show the cruel face of Mysore King Tipu Sultan के क्रूर फेस को एक्सपोज करेगी फिल्म 'टीपू', संदीप सिंह और रश्मि शर्मा ने की मूवी की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/952a4a9b5e8bb066319eb807e74444b71683196380011462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Singh Announce the Tipu Movie: संदीप सिंह और रशिम शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टीपू (Tipu)' की घोषणा की है. यह हिस्टोरिकल फिल्म (Historical Movie) मैसूर के बादशाह (King of Mysore) टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की लाइफ पर बेस होगी. मूवी में टीपू की लाइफ के दो पहलुओं को दिखाया जाएगा. इस मूवी को एरोस इंटरनेशनल की तरफ से पेश किय जाएगा.
टीपू सुल्तान के बारे में
टीप सुल्तान को एक ऐसे ग्रेट स्वतंत्रता सैनानी के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपनी हिम्मत दिखाते हुए अंग्रेज़ों से लोहा लिया था. हिस्ट्री की बुक्स टीपू सुल्तान की बहादुरी से भरी पड़ी हैं, जिनमें उन्हें एक बहुत ही जबरदस्त किंग और दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही मॉडर्न आर्म्स डेवलप करने वाले बादशाह के तौर पर जाना जाता है. हालांकि, टीपू सुल्तान की जिन्दगी का एक दूसरा पहलू भी है, जिससे बहुत ही कम लोग वाकिफ हैं. यह मूवी में मशहूर राइटर रजत सेठी द्वारा किये गए रिसर्च के बेस पर मैसूर के बादशाह टीपू सुल्तान की जिन्दगी का दूसरा पहलू भी दिखाया जाने वाला है.
View this post on Instagram
संदीप सिंह ने कहा
अपनी इस अपकमिंग मूवी 'टीपू' की घोषणा के मौके पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा, 'जब मैंने टीपू सुल्तान की असलियत के बारे में पढ़ा तो मैं एकदम हैरान रह गया और उनकी कहानी ने मुझे बुरी तरह से चौंका दिया. ये फिल्म उनसे जुड़ी सच्चाई को उजागर करेंगी. मैं फैक्ट्स पर बेस इसी तरह की मूवीज बनाने में यकीन करता आया हूं. फिर चाहे वो सावरकर, अटल या फिर शिवाजी हो. मैने अपनी मूवीज के जरिए हमेशा सच को पेश करने की कोशिशि की है. मुझे ऐसा लगता है कि लोग टीपू सुल्तान की सच्चाई को जानते थे, लेकिन लोगों ने इस फेक्ट को नजरअंदाज किया. हालांकि अब मैं इस सच्चाई को पेश करने जा रहा हूं. मेरे हिसाब से वो सुल्तान कहलाने के भी हक़दार नहीं हैं. हिस्ट्री की किताबों में दर्ज किस्सों को पढ़कर मुझे भी यही लगा था कि वो ग्रेट किंग है. हालांकि, सच यह नहीं हैं. मैं अपनी फ़िल्म के ज़रिए उनकी शख़्सियत के नकारात्मक पहलुओं को उजागर कर आगे की पीढ़ी को सही इतिहास से अवगत कराने की कोशिश करने जा रहा हूं.'
डायरेक्टर पवन शर्मा ने कहा
इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर पवन शर्मा कहते हैं, 'हमें स्कूलों में टीपू सुल्तान के बारे में जो कुछ भी पढ़ाया जाता है, वो फैक्चुअल रूप से पूरी तरह से ग़लत है. एक हिंदू होने के नाते जब मुझे एक धर्मांद मुस्लिम किंग टीप सुल्तान की सच्चाई का पता चला तो मुझे गहरा शॉक्ड लगा. मैं अपनी फ़िल्म के ज़रिए उनसे जुड़ी एक क्रूर हक़ीक़त को पेश करने जा रहा हूं. इतिहास की ऐसी परतें उधेड़ने जा रहा हूं जिसने हमें यह मानने पर मज़बूर किया कि टीपू सुल्तान एक महान योद्धा हुआ करते थे. एक मुस्लिम शासक के तौर पर उन्होंने अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों का बड़े पैमाने पर जबरन धर्म परिवर्रन कराया, मंदिरों और चर्चों को तुड़वाकर बुरा काम किया. टीपू सुल्तान का इस्लामी शासन उनके पिता हैदर अली ख़ान के शासन से भी बुरा था. टीपू सुल्तान को अपने दौर का हिटलर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा.'
रजत सेठी ने कहा
फिल्म के राइटर रजत सेठी ने कहा, 'हिस्ट्री ने भारत के कई नायकों के साथ इन्साफ नहीं किया है, और इसके साथ हिस्ट्री ने कई रूरल के ज़ुल्म-ओ-सितम को भी नजरअंदाज किया है. टीपू सुल्तान एक ऐसे ही शासक थे, जिन्हें बहुत ही माना गया है. इतिहास के पन्नों में दर्ज़ इतिहास के ज़रिए उनकी क्रूरता पर पर्दा डालने का काम किया गया है. हिस्ट्री के साथ हमारी संस्कृति, फ़िल्मों, नाटकों आदि में भी टीपू सुल्तान से जुड़ी क्रूरता को नहीं दिखाया गया है. हमारी फ़िल्म ग़लत तरीके से पेश किये गये इतिहास को सुधारने की एक विनम्र कोशिश है.'
इस फिल्म को संदीप सिंह, रशिम शर्मा और एरास इंटरनेशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'टीपू' को पवन शर्मा डायरेक्टर कर रहे हैं. इसके साथ रजत सेठी फिल्म की स्क्रीन राइटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म हिन्दी समेत पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)