‘सूरमा’ के प्रमोशन के लिए हॉकी लीजेंड संदीप सिंह ने 12 साल बाद ट्रेन में किया सफर
22 अगस्त 2006 में हॉकी वर्ल्ड कप से सिर्फ दो दिन पहले संदीप अपने दोस्त मेजर सिंह के साथ ट्रेन से कहीं जा रहे थे. सफर के दौरान अचानक मेजर सिंह की पिस्तौल से गोली चल गई जो संदीप के पैर में जा लगी थी.
मुंबई: हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने भले ही मेडिकल की जंग जीत ली हो, लेकिन उन्हें ट्रेन में हुआ वह हादसा आज भी याद है, जिसकी वजह से वह लंबे वक्त तक ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाए थे. लेकिन खुद पर बन रही फिल्म ‘सूरमा’ के प्रमोशन के लिए सालों बाद संदीप ने ट्रेन में सफर किया. संदीप की यह छोटी यात्रा शायद उनको उस हादसे के अपने सबसे बड़े डर से उबरने में मदद कर सकती है.
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की ज़िंदगी पर बनी फिल्म ‘सूरमा’ 13 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में संदीप का किरदार पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दिलजीत ने संदीप के साथ रेल में सफर किया.
दरअसल 22 अगस्त 2006 में हॉकी वर्ल्ड कप से सिर्फ दो दिन पहले संदीप अपने दोस्त मेजर सिंह के साथ ट्रेन से कहीं जा रहे थे. सफर के दौरान अचानक मेजर सिंह की पिस्तौल से गोली चल गई जो संदीप के पैर में जा लगी थी. इस हादसे की वजह से उनके पैर को लकवा मार गया था. लेकिन हॉकी के लिए उनका जुनून ही था कि तीन साल बाद एक बार फिर वह मैदान पर उतरने में कामयाब रहे थे.
संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, उनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से जाना जाता है. ‘सूरमा’ में संदीप सिंह के संघर्ष और हॉकी दिग्गज बनने के उनके सफ़र को दिखाया गया है. फिल्म को हकीकत के करीब ले जाने के लिए इसे संदीप के होमटाउन शाहबाद में फ़िल्माया गया है.
जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी ‘सूरमा’ के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी. शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ‘सूरमा’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...