Shivaji Film: साल 1674 में छत्रपति शिवाजी महाराज का मराठा राजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया था. अब 350 साल बाद इसी दिन मशहूर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एवीएस स्टूडियो (AVS Studio) के साथ मिलकर 'शिवाजी (Shivaji)' पर फिल्म बनाने का एलान किया है. इस मूवी को नेशनल अवॉर्ड (National Award Winner) विनर रवि जाधव (Ravi Jadhav) डायरेक्ट करेंगे.
बड़े बजट में बनेगी फिल्म
इस मूवी को मराठी में बनाया जाएगा. इस फिल्म को बहुत ही हाई बजट के साथ काफी बड़े स्तर पर बनाया जाएगा. इस फिल्म में शिवाजी के बचपन का रोल आकाश ठोसर करेंगे. मेकर्स इस मूवी में किसी भी कसर को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. इस मूवी का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में बाल शिवाजी में शिवाजी महाराज के बचपन और किशोर अवस्था यानी 12 से 16 साल के बीच की लाइफ को दिखाया जाएगा. इसके साथ उनके रोमांचककारी पहलुओं को भी दिखाया जानें की तैयारी हो रही हैं.
संदीप सिंह ने कहा
इस मौके पर संदीप सिंह ने कहा कि, 'हरेक शख़्स छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवशाली गाथा से परिचित हैं. मगर छत्रपति शिवाजी महाराज के शुरुआती वर्षों यानी; उनके बचपन के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. जब रवि जाधव ने मुझे यह कहानी सुनाई तो मैं अभिभूत हो गया था. यह कहानी बाल शिवाजी और उनकी मां के अनूठे रिश्ते पर आधारित है, जिसके माध्यम से दिखाया जाएगा कि दुनिया के सबसे निर्भीक व साहसी योद्धा बनने का उनका सफ़र कैसा था.'
अपनी बात को जारी रखते हुए प्रोड्यूसर ने कहा कि, 'जब मैंने फ़िल्म सैराट देखी थी, तो मैं तभी समझ गया था. आकाश ठोसर में लोगों को प्रभावित करने और बड़ी तादाद में लोगों को अपना दीवाना बनाने की क्षमता है. उस फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन ने भी इस बात को सच साबित कर दिखाया था. हम सबका मानना था कि आकाश ठोसर के सिवाय बाल शिवाजी के किरदार को कोई और निभा ही नहीं सकता है.'
रवि जाधव ने कहा
इस बारे में रवि जाधव ने कहा कि, 'मेरी फ़िल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज के माता-पिता- जीजा माता और शहाजी राजे भोसले ने बाल शिवाजी को बचपन से ही उसे अद्वितीय योद्धा बनाने में किस तरह से अपना बहुमूल्य योगदान दिया था. युवा अवस्था में ही उसके कौशल को विकसित करने से लेकर फिर उसे एक योद्धा बनने तक के सफ़र को फ़िल्म में दर्शाया जाएगा. मैंने 9 सालों तक फ़िल्म की पटकथा पर काम किया और अब मैं अपने विज़न को पर्दे पर उतारने के लिए बेताब हूं. यह पहला मौका है जब मैं एक गौरवशाली इतिहास के एक हिस्से को बतौर निर्देशक दिखाने जा रहा हूं. संदीप सिंह ने अदम्य साहस से परिपूर्ण इस कहानी को पर्दे पर पेश करने की मेरी कोशिशों को बख़ूबी समझा है. आकाश ठोसर फ़िल्म में लीड भूमिका निभाएं, इसे लेकर सभी लोग एकमत थे. उनके व्यक्तित्व में एक शाही महाराजा और एक युवा योद्धा की झलक देखने को मिलती है. इस किरदार को निभाने को लेकर उनके उत्साह और जज्बे से काफ़ी प्रभावित हूं.'
विशाल गुरनानी ने कहा
एवीएस स्टूडियोज के को-फाउंडर विशाल गुरनानी ने कहा कि, 'फ़िल्म बाल शिवाजी मराठी सिनेमा को एक नये मकाम पर ले जाएगी. इस फ़िल्म के ज़रिए दुनिया के सबसे कम उम्र योद्धा की रोचक कहानी को बड़े ही रोमांचक अंदाज़ में पेश किया जाएगा. अब तक मराठी में ऐसी फ़िल्म का निर्माण नहीं किया गया है. यह हमारे लिये बेहद ख़ुशी की बात है कि हमें रवि जाधव सर और आकाश ठोसर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इस जुगलबंदी को लेकर हम बड़े ही उत्साहित हैं.'
अभिषेक व्यास ने कहा
एवीएस स्टूडियोज़ के सह-संस्थापक अभिषेक व्यास कहते हैं कि, 'ऐसे दौर में जब लोग भव्य स्तर पर फ़िल्माई जाने वाली फ़िल्में देखना चाहते हैं, और लार्जन दैन लाइफ़ कहानियों को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में जाकर देख रहे हैं, तो ऐसे में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम भी दर्शकों को अविस्मरणीय किस्म का सिनेमाई अनुभव प्रदान करें और ऐसी फ़िल्में बनाएं जो बड़े पैमाने पर देश भर के लोगों को पसंद आए. हालांकि बाल शिवाजी की कहानी का संबंध महाराष्ट्र की धरती से है, मगर इसमें एक यूनिवर्सल अपील की संभावना भी छुपी हुई है. हम ये देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि रवि जाधव सर अपने दृष्टिकोण को पर्दे पर किस रूप में उतारते हैं. '
आपको बता दें कि 'बाल शिवाजी (Shivaji)' की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और इसे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फ़िल्माया जाएगा.