Sandali Sinha: संदली सिन्हा बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रहीं. संदली ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी और वे रातों-रात स्टार बन गई थीं. वैसे बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसे एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं जिनकी पहली फिल्म सुपरहिट रही हो, इसलिए, जो लोग ऐसा करते हैं, उनसे इंडस्ट्री में लंबी पारी की उम्मीद की जाती है.हालांकि संदली ने चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया को अचानक हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि संदली सिन्हा ने अपने डेब्यू के 6 साल बाद ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
संदली की पहली ही फिल्म रही थी सुपरहिट
संदली सिन्हा का जन्म बिहार में एक वायु सेना अधिकारी के घर हुआ था. उनके पिता की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. दिल्ली में एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद, संदली फिल्मों में हिरोइन बनने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ गईं. 90 के दशक के अंत में उन्हें सोनू निगम के म्यूजिक वीडियो 'दीवाना' से काफी पॉपुलैरिटी मिली. साल 2001 में उन्होंने अनुभव सिन्हा की 'तुम बिन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म ने संदली को रातोंरात पूरे भारत में सेंसेशन बना लिया.
पहली फिल्म की सफलता का भी संदली को नहीं हुआ फायदा
हालांकि, 'तुम बिन' की सफलता के बावजूद, संदली सिन्हा का करियर परवान नहीं चढ़ पाया. उन्हें फिल्मों में लीड रोल पाने के लिए काफी स्ट्रग्ल करना पड़ा. साल 2003 में संदली को 'ओम' नाम की फिल्म मिली. इसके बाद उन्हें 'पिंजर' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. एक इंटरव्यू के दौरान जब संदली से पूछा गया था कि उन्हें लीड रोल क्यों नही ऑफर हो रहे तो उन्होंने कहा था, "क्योंकि मैं चमचागिरी नहीं करती."
साउथ इंडस्ट्री में भी नहीं मिली संदली को सफलता
बॉलीवुड में करियर की गाड़ी पटरी से उतरती देख उन्होंने साउथ की फिल्मों का रूख किया. साल 2005 में उन्होंने फिल्म 'ओरे पांडु' से तेलुगु भाषा में डेब्यू किया. उनकी ये फ़िल्म भी सफल नहीं हुई और उन्हें साउथ फिल्मों के ऑफ़र मिलने भी बंद हो गए. उनकी आखिरी रिलीज 2007 की फिल्म 'मैं रोनी और जॉनी' थी। बाद में उन्होंने 2016 में 'तुम बिन II' में एक कैमियो भूमिका निभाई थी.
शादी के बाद एक्टिंग को कह दिया था अलविदा
2005 में संदली ने बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने अना पूरा ध्यान फैमिली पर फोकस्ड कर दिया था. कपल के दो बच्चे हैं और वे मुंबई में रहते हैं. किरण सालस्कर एक एंटरप्रेन्योर हैं और कंट्री ऑफ ओरिजिन के फाउंडर और सीईओ और IEHPL के निदेशक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है. संदली बिजनेस संभालने में अपने पति की मदद भी करती हैं.
यह भी पढ़ें: इस साल शादी के बंधन में बंधेंगे प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा