Sandhya Mridul Unknown Facts: संध्या मृदुल की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. आज यानी 28 मार्च को उनका जन्मदिन है. वह छोटे पर्दे के साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. आइए आपको अभिनेत्री के बर्थडे पर उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं.


महज 14 साल की उम्र में उठा पिता का साया


संध्या का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता पीआर मृदुल  वकील थे, जो बाद में जज भी बने. कुछ समय बाद उनका परिवार मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गया. 10 साल की उम्र में एक्ट्रेस को पढ़ाई करने के लिए जयपुर भेज दिया गया. महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की. संध्या महज 14 साल की थीं, जब उनके सिर से पिता का साया उठ गया. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने मैथ्स से स्नातक किया है. इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग से पीजी कर कॉर्पोरेट में जॉब शुरू कर दी.


इस सीरियल से किया आगाज


नौकरी के दौरान उन्हें 'स्वाभिमान' में काम करने का ऑफर मिला. इस सीरियल में काम करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. आगे चलकर उन्होंने 'बनेगी अपनी बात', 'कोशिश', 'हू ब हू' जैसे तमाम शो में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. साल 2002 में उन्हें यशराज फिल्म्स में बड़ा मौका मिला. फिल्म 'साथिया' में उन्हें विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने स्क्रीन स्पेस साझा किया. सहायक भूमिका होने के बावजूद अपनी एक्टिंग से वह लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. साल 2005 में आई पेज 3 में उनके काम की काफी तारीफ हुई. इसके बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आईं. साल 2018 में मीटू कैंपेन के दौरान जब संध्या ने आलोक नाथ पर बदसलूकी का आरोप लगाया, तब पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया.


इस वजह से सिहर जाती हैं संध्या


उस दौरान संध्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह आपबीती सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि एक टेलीफिल्म मिलने की वजह से वह सिर्फ इसलिए खुश थी,  क्योंकि उसमें उनके पिता का किरदार आलोक नाथ निभा रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार शूटिंग जल्दी खत्म हो गई, जिसके बाद पूरी टीम रात में खाने पर गई. उस दौरान आलोक नाथ ने काफी ज्यादा शराब पी ली और उनके पास बैठने की जिद करने लगे. इसके बाद ऐसा लगातार होता चला गया. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि वह मुझे हर रात शराब पीकर फोन करने लगे थे, जिसके बाद एक ऐसा समय आ गया था कि मैं फोन की घंटी से डरने लगी थी. उस दौरान रीमा लागू ने उनकी मदद की थी.


इंदौर में तापसी पन्नू के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप