Bollywood vs Hollywood: बॉलीवुड की हूबहू कॉपी हैं ये हॉलीवुड फिल्में, लुक हो या बैकग्राउंड, सबकुछ एक जैसा
Bollywood Films Remake: बॉलीवुड में हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड वाले भी बॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी करते हैं?
When Hollywood Remake Bollywood Films: मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प की रीमेक थी. इसी तरह सलमान खान स्टारर फिल्म भारत भी कोरियन फिल्म ओडे टू माई फादर की हिंदी रीमेक थी. बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जिनमें हॉलीवुड की कॉपी या रीमेक साफ-साफ नजर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड की कई फिल्में बॉलीवुड को कॉपी करके ही बनी हैं. आलम तो यहां तक है कि फिल्म के लुक की बात हो या बैकग्राउंड की, सबकुछ बॉलीवुड की फिल्म जैसा ही रखा गया है. आइए हम आपको ऐसी ही फिल्मों से रूबरू कराते हैं.
संगम बनाम पर्ल हार्बर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म संगम का है. भारत में यह फिल्म साल 1964 के दौरान रिलीज हुई थी, जबकि हॉलीवुड में इसका रीमेक साल 2001 के दौरान पर्ल हार्बर के नाम से किया गया था. संगम में राजेंद्र कुमार, राज कपूर और वैजयंती माला ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि पर्ल हार्बर में बेन अफ्लेक, जोश हर्टनेट और कैट बेकिनसेल ने मुख्य किरदार निभाए.
रंगीला बनाम विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन
उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला को कौन ही भूल सकता है. साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को साल 2004 के दौरान हॉलीवुड में विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन के नाम से किया गया था. रंगीला में उर्मिला के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ थे, जबकि विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन में जोश डुहमेल, कैट बोसवॉर्थ और टॉप ग्रेस ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
डर बनाम फियर
शाहरुख के नेगेटिव किरदार वाली फिल्मों की बात हो तो डर का नाम जरूर लिया जाता है. 1993 के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म की रीमेक हॉलीवुड में साल 1996 के दौरान बनी. रीमेक का नाम फियर रखा गया था.
मैंने प्यार क्यों किया बनाम जस्ट गो विद इट
सलमान खान, सुष्मिता सेन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म मैंने प्यार क्यों किया को शायद ही कोई भूल पाया होगा. साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म की रीमेक हॉलीवुड ने साल 2011 के दौरान बनाई थी. इसका नाम जस्ट गो विद इट रखा गया था.
जब वी मेट बनाम लीप ईयर
शाहिद कपूर और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार जब वी मेट जवां दिलों को आज भी धड़का देती है. इस बेहतरीन लव स्टोरी की रीमेक हॉलीवुड ने साल 2010 के दौरान बनाई थी, जिसका नाम लीप ईयर रखा गया था. बता दें कि जब वी मेट साल 2007 के दौरान रिलीज हुई थी.
विक्की डोनर बनाम डिलीवरी मैन
आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर को काफी ज्यादा पसंद किया गया. आलम यह रहा कि हॉलीवुड को भी यह फिल्म काफी पसंद आई. विक्की डोनर 2012 के दौरान रिलीज हुई और हॉलीवुड ने 2013 में ही इसकी रीमेक बना डाली.
ए वेडनसडे बनाम ए कॉमन मैन
आम आदमी की जब सटकती है तो वह कुछ ऐसा कर बैठता है कि पूरा सिस्टम हिल जाता है. इस डायलॉग के साथ अनुपम खेर ने फिल्म ए वेडनसडे से हर किसी हिला दिया था. यही वजह रही कि हॉलीवुड ने भी ए कॉमन मैन नाम से इस फिल्म की रीमेक बनाई थी.