न कैटरीना न ऐश्वर्या, इस लड़की से होने वाली थी सलमान की शादी, कार्ड तक बंटे लेकिन फिर एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार!
Happy Birthday Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की उम्र 58 साल के आस-पास है लेकिन अभी तक वो कुंवारे हैं. उनकी लाइफ में कई एक्ट्रेसेस आईं जिनमें से एक संगीता बिजलानी भी हैं.
Happy Birthday Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की शादी क्यों नहीं हुई ये सवाल आज भी उनसे लोग पूछते हैं. कई लड़कियां उनकी लाइफ में आईं लेकिन किसी से शादी वाली बात नहीं बनीं. एक ऐसी लड़की थीं जिनसे सलमान की शादी होने वाली थी लेकिन बाद में उस लड़की ने मना कर दिया और हैरानी की बात ये है कि वो लड़की आज भी सलमान की दोस्त हैं. उस लड़की का नाम संगीता बिजलानी है जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम भी किया है.
संगीता बिजलानी 90's की फिल्मों में एक्टिव थीं और उसी दौर में सलमान के साथ उनके अफेयर के किस्से भी थे. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान उनके लिए काफी सीरियस थे लेकिन ऐसा क्या हुआ कि ये शादी नहीं हो पाई?
संगीता बिजलानी का सलमान से ब्रेकअप कैसे हुआ?
सलमान खान और संगीता बिजलानी के अफेयर के बारे में कई जगह आपने पढ़ा और सुना होगा. 1986 में उन्होंने डेटिंग शुरू की और साल 1994 तक वो साथ रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी दौर में संगीता के साथ सलमान की शादी होने वाली थी. कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड्स ने ही किया है. उन एक्स गर्लफ्रेंड्स में एक सोमी अली हैं जिन्होंने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में संगीता और सलमान के रिलेशन टूटने की वजह बताई थी.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा था कि संगीता के साथ सलमान की शादी पूरी तरह से तय थी, शादी के कार्ड बंट गए थे और तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन संगीता को सलमान के दूसरे अफेयर के बारे में पता चला और उन्होंने शादी तोड़ दी. बताया जाता है कि उस समय जो सलमान का दूसरा अफेयर था वो सोमी अली के साथ था.
सलमान से ब्रेकअप होने के लगभग 2 साल बाद उन्होंने उस दौर के जाने-माने क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली थी. हालांकि, साल 2010 में उनसे अलग हुईं और आज सिंगल रहती हैं. सलमान से उनकी आज भी अच्छी दोस्ती है.
कौन हैं संगीता बिजलानी?
9 जुलाई 1960 को संगीता बिजलानी का जन्म एक सिंधी-हिंदू परिवार में हुआ था. 16 साल की उम्र से इन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कई उस दौर के कई विज्ञापन जैसे 'निरमा' और 'पॉन्ड्स' साबुन में नजर आईं. मॉडलिंग के दिनों में इन्हें 'बिजली' निक नेम दिया गया था. साल 1980 में संगीता बिजलानी को मिस इंडिया का ताज पहनने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने साउथ कोरिया में 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता के लिए भारत को रिप्रेजेंट भी किया था.
View this post on Instagram
संगीता बिजलानी की फिल्में
संगीता बिजलानी ने साल 1988 में फिल्म कातिल से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म त्रिदेव से मिली और उसके बाद संगीता ने 'हथियार', 'जुर्म', 'योद्धा', 'इज्जत' और 'लक्ष्मण रेखा' जैसी फिल्में करने का मौका मिला. इन्होंने कन्नड़ सिनमा में भी कुछ फिल्में की हैं. संगीता बिजलानी ने कादर खान के कॉमेडी शो 'हंसना मत' में भी कुछ समय काम किया था और 'किनारे मिलते नहीं' जैसा डेली सोप भी कुछ समय के लिए किया.