संगीता बिजलानी को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे सलमान खान, एक्ट्रेस ने सालों बाद एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में किया खुलासा
Salman Khan Ex Girlfriend: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया है. संगीता ने कहा कि वो उन्हें छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे.
Salman Khan Ex Girlfriend: सलमान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में सभी को पता है. उनकी लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. सलमान खान एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर चुके हैं. दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे मगर एक महीने पहले ये टूट गई थी. सलमान और संगीता का रोमांस बॉलीवुड फेमस लव स्टोरी में से एक है. हालांकि कुछ ऐसा है जो संगीता चेंज करना चाहती थीं. संगीता ने हाल ही में सलमान को लेकर खुलासा किया है. वो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में आईं थीं. जहां पर उन्होंने सलमान को लेकर खुलासा किया कि वो उन्हें छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे.
जब इंडियन आइडल 15 के एक कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि आपके करियर में ऐसी कौन-सी चीज है जिसे आप बदलना चाहती हैं. इसके जवाब में संगीता ने कहा- जो थे ना हमारे एक्स, उसने मैं बहुत तंग आ गई थी.
छोटे कपड़े पहनने नहीं देते थे सलमान
संगीता ने आगे कहा- ये नहीं पहनना, इतने शॉर्ट कपड़े नहीं होने चाहिए. इतने लॉन्ग होने चाहिए, वो गले में. मैं इस तरह की ड्रेस नहीं पहन सकती थी जो अभी पहनी है. शुरुआत में मैंने किया लेकिन फिर मुझे इसकी इजाजत नहीं दी गई. उस समय मैं बहुत शर्मीली थी, अभी मैं ऐसी नहीं हूं, अभी पूरी गुंडी हूं. मैं किसी से नहीं डरती हूं. उस समय मैं रिजर्व थी.
संगीता ने इस दौरान सलमान खान का एक बार भी नाम नहीं लिया लेकिन जैसे उन्होंने उनकी एक्टिंग की तो फैंस पहचान गए कि वो सलमान के बारे में बात कर रही हैं. संगीता जब सलमान के बारे में बात कर रही थीं तो सिंगर विशाल ददलानी उनकी मिमिक्री कर रहे थे. हालांकि सलमान का एक्ट्रेस ने नाम नहीं लिया.
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली थी. इस कपल ने 1996 में शादी की थी और अब 2019 में जाकर अलग हो गए हैं. दो दशकों की शादी को उन्होंने खत्म कर दिया. इन सालों में संगीता सलमान के टच में रहीं हैं. वो सलमान की पार्टी और इवेंट में नजर आती हैं.