Payal And Sangram Wedding : टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) नौ जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद आमतौर पर लड़कियां अपना सरनेम बदल लेती हैं, लेकिन संग्राम का कहना है कि वो पायल को अपना सरनेम बदलने के लिए नहीं कहेंगे. शादी के बाद संग्राम ने कुछ सामाजिक मानदंडों को तोड़ने का फैसला किया और कहा कि वह समानता में विश्वास करते हैं इसलिए कभी भी पायल को अपना उपनाम बदलने के लिए नहीं कहेंगे.संग्राम ने कहा 'यही उसकी पहचान और उसकी पसंद है. शादी एक महिला को पुरुष के प्रति विध्वंसक नहीं बनाती है.'
उन्होंने ये भी साझा किया कि उन्होंने शादी में टोकन के रूप में सिर्फ एक रुपया लिया है. संग्राम ने कहा 'मैं पूरी तरह से दहेज के खिलाफ हूं. ये मुझे परेशान करता है जब लड़के दुल्हन के परिवार से पैसे, उपहार और कार मांगते हैं. मेरी शादी में मैंने केवल एक रुपया लिया है. माता-पिता अपने बच्चों को पालने में इतना खर्च करते हैं और फिर उनसे दहेज मांगना पूरी तरह से गलत है. मैं अपने माता-पिता से शादी के खर्च के लिए भी कुछ नहीं ले रहा हूं. हम ये सब खुद कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा ही होना चाहिए. मैं अपने फैंस से इस उदाहरण का फॉलो करने का अनुरोध करूंगा.' आपको बता दें पायल और संग्राम 2011 में रियलिटी शो, 'सर्वाइवर इंडिया' की शूटिंग के दौरान मिले और फिर दोनों में प्यार हो गया. उन्होंने फरवरी 2014 में सगाई कर ली, हाल ही में जब पायल कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनीं तभी संग्राम ने ये ऐलान कर दिया था कि दोनों जल्द शादी कर लेंगे और दोनों ने 9 जुलाई को शादी कर ली.
Rhea Chakraborty Drugs Case : सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती : NCB