ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहते हुए Sania Mirza के छलके आंसू, Anil Kapoor समेत इन सेलेब्स ने तारीफ के बांधे पुल
Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कह दिया. वहीं सानिया मिर्जा ने इस दौरान इमोशनल स्पीच भी दी. इधर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स सानिया की तारीफ कर रहे हैं.
![ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहते हुए Sania Mirza के छलके आंसू, Anil Kapoor समेत इन सेलेब्स ने तारीफ के बांधे पुल Sania Mirza became emotional Saying goodbye to Grand Slam career Anil Kapoor Dia Mirza and these Bollywood celebs reacted ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहते हुए Sania Mirza के छलके आंसू, Anil Kapoor समेत इन सेलेब्स ने तारीफ के बांधे पुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/8d5708d6556365dd00484a51ea9e505b1674872326689209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza News: भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर को इमोशनल विदाई दी. हालांकि छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार गईं थीं. सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में लुइसा स्टेफनी और ब्राजील के राफेल माटोस से हार गए थे. वहीं सानिया की इमोशनल स्पीच काफी वायरल हो रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सानिया की तारीफ करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
ग्रैंड स्लैम में विदाई के दौरान सानिया की आंखों से छलके आंसू
ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान नम आंखों से सानिया ने अपने सफर को याद किया और कहा, 'मेरा प्रोफेशनल करियर यहीं से शुरू हुआ...तब मैं 18 साल की थी और 2005 में मैं सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी. मैं लकी हूं कि मुझे यहां आने का मौका बार-बार मिला और कई टूर्नामेंट भी जीतीं. कई शानदार फाइलन भी खेले.” सानिया ने अपनी इमोशनल स्पीच में आगे कहा, “ये मेरी लाइफ में सबसे खास रहा है. ग्रैंड स्लैम में अपना करियर एंड करने के लिए मैं इसेस बेहतर नहीं सोच सकती. करियर को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर जगह हो ही नहीं सकती थी. मुझे यहां घर जैसा महससू कराने के लिए थैंक्यू.”
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2023
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
अनिल कपूर और रितेश देशमुख ने सानिया की सराहना की
वहीं, सानिया की ग्रैंड स्लैम में नम आंखों से हुई विदाई पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया. दीया मिर्जा, अनिल कपूर और रितेश देशमुख सहित बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और टेनिस सुपरस्टार की सराहना की. रितेश देखमुख ने सानिया को 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स' कहकर उनकी तारीफ की. वहीं अनिल कपूर ने सानिया के टेनिस खेलते हुए की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ सानिया मिर्जा एक अमेजिंग जर्नी के लिए बधाई जिसने इतिहास में एक छाप छोड़ी है और लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है और भारत को हमेशा इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद.”
दीया मिर्जा ने सानिया के नाम लिखा स्पेशल नोट
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा. उन्होंने सानिया की तारीफ करते हुए नोट में लिखा, 'लड़कियों को हर जगह मजबूत बनाने के लिए बधाई. अच्छा करते रहो, चमकते रहो. के बाद और ऊपर की तरफ.'
ये भी पढ़ें:-Watch: महिला की सुरीली आवाज के फैन हुए Sonu Sood, ट्वीट कर दे दिया फिल्म में गाने का ऑफर, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)