Sania-Shoaib के तलाक की खबरों के बीच आ रहा है द मिर्जा मलिक शो, लोग बोले- 'पब्लिसिटी स्टंट था'
The Mirza Malik Show: पिछले दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को लेकर आईं तलाक की खबरों से इंटरनेट पर हंगामा मच गया था. अब कुछ ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे इसे लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
![Sania-Shoaib के तलाक की खबरों के बीच आ रहा है द मिर्जा मलिक शो, लोग बोले- 'पब्लिसिटी स्टंट था' sania mirza shoaib malik the mirza malik show amid divorce rumours netizens says publicity stunt Sania-Shoaib के तलाक की खबरों के बीच आ रहा है द मिर्जा मलिक शो, लोग बोले- 'पब्लिसिटी स्टंट था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/0ba212b6ff2902fa5de0a9c8c8c868d51668313450489587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Shoaib's The Mirza Malik Show: इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक का नाम खेल की दुनिया के पावर कपल में शुमार रहा है. हाल ही में खबर आई कि दोनों ने अपना सालों पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है. दोनों के तलाक की खबरों ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा किया हुआ था. इस बीच अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानकर फैंस राहत की सांस ले रहे है, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
तलाक की खबरों के बीच आ रहा है 'मिर्जा मलिक शो'
पिछले दिनों पाकिस्तानी मीडिया से ऐसी खबरें मिलीं की सानिया और शोएब के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तभी सानिया मिर्जा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दे दी. पोस्ट में उन्होंने दिल टूटने की ओर इशारा किया था. इनके तालक को लेकर किसी तरह की पुष्टि की जाती उससे पहले अब उनके नए शो 'द मिर्जा मलिक शो' की रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
UrduFlix नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 'द मिर्जा मलिक शो' का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सानिया और शोएब साथ में दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'द मिर्जा मलिक शो' जल्द ही Urduflix पर रिलीज होने वाला है. बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 को शोएब ने 'द मिर्जा मलिक शो' की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने UrduFlix को टैग करते हुए बताया कि वो और सानिया मिर्जा UrduFlix पर 'द मिर्जा मलिक शो' लेकर आ रहे हैं.
लोगों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
अब उनके नए शो की खबर से जहां कुछ लोग कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ ने इनके तलाक की अफवाहों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'प्रैंक हो गया 1.5 बिलियन लोगों के साथ मजाक हो गया'. एक ने लिखा, 'तलाक की खबरें पब्लिसिटी के मकसद से'. वहीं कुछ लोगों ने इनके साथ आने पर खुशी जाहिर की है और शो के लिए एक्साइटमेंट.
जानकारी के लिए बता दें कि, शोएब और सानिया ने अप्रैल 2010 में एक दूसरे का हाथ थामा था.
यह भी पढ़ें- Uunchai Day 2: बॉक्स ऑफिस पर बुलंदियां हासिल कर रही है बिग बी की फिल्म 'ऊंचाई', दूसरे दिन कमाई में हुआ इजाफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)