Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर आयशा उमर ने तोड़ी चुप्पी, जवाब कर देगा हैरान
Ayesha Omar On Shoaib Malik: जब से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें सामने आई हैं, आयशा उमर को होमब्रेकर का टैग देकर ट्रोल किया जा रहा है. इसपर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
![Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर आयशा उमर ने तोड़ी चुप्पी, जवाब कर देगा हैरान sania shoaib divorce actress ayesha omar on relation with pak cricketer amid trolling for homebreaker Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर आयशा उमर ने तोड़ी चुप्पी, जवाब कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/e1a72e32dbc67f34ed09698fae340eb71669710480038353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Omar On Relation With Shoaib Malik: इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बात की कोई पुष्टी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इनके बसे बसाए घर के बिखरने की वजह कोई लड़ाई नहीं बल्कि पाकिस्तानी अदाकारा आयशा उमर हैं, जिन्होंने अब आखिरकार इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ट्रोलिंग्स के बीच आयशा उमर ने दी सफाई
हाल ही में खबरें आईं कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का सालों पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर है. इस खबरे के साथ ही ऐसे रिपोर्ट्स भी मीडिया के गलियारों में हैं कि सानिया ने अपने पति पर चीट करने का आरोप लगाया है. वहीं लोग आयशा उमर को होम ब्रेकर का टैग देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना है कि एक्ट्रेस की वजह से ही शोएब और सानिया के रिश्तों में दरार आई है. ऐसे में अदाकारा भी अपनी सफाई देने पर मजबूर हो गईं.
Ayesha Omar has a beautiful response for a commenter asking if she's getting married to Shoaib Malik 👏🏻 #AyeshaOmar #SaniaMirza #ShoaibMalik pic.twitter.com/JpI2PtkTzC
— Galaxy Lollywood (@galaxylollywood) November 8, 2021
'दो लोग के बीच हो सकते हैं ऐसे रिश्ते !'
एक यूजर ने आयशा से सवाल किया कि क्या वह शोएब मलिक से शादी करने वाली हैं? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'जी नहीं'! बिल्कुल नहीं, उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं. मैं दोनों शोएब और सानिया का काफी सम्मान करती हूं. शोएब और मैं अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, काफी सम्मान करते हैं. ऐसे रिश्ते भी हो सकते हैं दो लोगों के बीच'.
शादी को दूसरा मौका देना चाहती हैं सानिया
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता टूट रहा है, ऐसी चर्चा जोरो-शोरों से देशभर में फैल रही है. दोनों की शादी अप्रैल 2010 में हुई थी. कपल का एक बेटा भी है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि सानिया अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहती हैं. वह नहीं चाहती कि शोएब और उनके तलाक का बुरा असर उनके बेटे पर पड़े.
यह भी पढ़ें- Arjun Bijlani ने BFF मौनी रॉय और निया शर्मा के साथ की जमकर पार्टी, ग्लैमरस अवतार में सामने आईं तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)