सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रही संजना सांघी अक्सर उन्हें याद करती हैं. वह अक्सर फिल्म के सेट पर सुशांत और अपनी पसंदीदा तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर भी फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग 'तारे गिन' के शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत संजना सांघी के कंधे पर सिर रख कर सो रहे हैं.


संजना सांघी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा," सुबह 4.30: मैनी तारे गिन की शूटिंग के दौरान रात में झपकियां ले रहे थे और कीज़ी ने अपना कंधा बढ़ाया था, अपने खयालों में खोई हुई जैसा कि वह हमेशा रहती है.' इसके साथ ही संजना ने इसे सेट का सबसे पसंदीदा पल बताया. उन्होंने हैशटैग के साथ 'फेवरिट मूमेंट्स फ्रॉम सेट' लिखा.


यहां देखिए संजना सांघी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





संजना सांघी ने हाल ही में सुशांत सिंह के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संजना ने बताया कि कैसे मुश्किल समय में खुद को शांत किया जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है. संजना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''याद है मैंने कहा था, जब मुश्किल सीन से मुश्किल सीन हो और सांस आने में तकलीफ होने लगे, उसने कहा- चल थोड़ा डांस करते हैं. यही मेरा मतलब है.''


यहां देखिए वीडियो-





सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, लेकि अपने पीछे शानदार काम, बेहतरीन फिल्में, समझदारी और कई यादगार पल देकर गए हैं. इनमें सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी शामिल है. 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ने ऑडियंस को काफी भावुक कर दिया और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म की शुरुआत में सुशांत को श्रद्धांजलि दी.


बढ़ेंगी संजय दत्त की मुश्किलें? जेल से छूटने को लेकर HC पहुंचा राजीव गांधी हत्याकांड का अपराधी