कड़ी मेहनत के बाद संजय दत्त के 'लिटिल कराटे किड' ने किया फुल स्प्लिट, गद गद हुए संजय-मान्यता
संजय दत्त के नौ साल के बेटे शहरान ने कड़ी मेहनत के बाद फुल स्प्लिट कर लिया है. इस दौरान बेटे की खास तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
![कड़ी मेहनत के बाद संजय दत्त के 'लिटिल कराटे किड' ने किया फुल स्प्लिट, गद गद हुए संजय-मान्यता Sanjay Dutt 9 years old shehran dutt full split photo getting viral over socila media कड़ी मेहनत के बाद संजय दत्त के 'लिटिल कराटे किड' ने किया फुल स्प्लिट, गद गद हुए संजय-मान्यता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/19064641/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बेटे शहरान की खास तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में शहरान कराटे यूनिफॉर्म में फुल-स्प्लिट करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए संजय दत्त का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि उसने कड़ी प्रैक्टिस के बाद फुल-स्प्लिट कर लिया है. इस पोस्ट में संजय दत्त नें अपने नौ साल के बेटे को 'लिटिल कराटे किड' कहा है.
इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "काफी दिनों के अभ्यास के बाद उसने आखिरकार सफलतापूर्वक 'फुल स्प्लिट' कर लिया है! मेरा लिटिल कराटे किड." संजय की पत्नी मान्यता ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, "माई बॉय."
View this post on InstagramHe finally pulled off a "Full-split" after days of practice! My little Karate kid ♥️
बॉलीवुड में काम की बात करें तो संजय आने वाले समय में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी हैं. यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी. इस साल उनकी एक और फिल्म 'शमशेरा' आने वाली है, जो यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी है. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर नजर आएंगे. यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)