बॉलीवुड में दीवाली का जमकर जश्न मना और सेलेब्स ने अपने घर पर जमकर पार्टियां भी की. सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलेब्स की दीवाली पार्टी की वीडियो वायरल हैं जिनमें से एक संजय दत्त की पार्टी भी शामिल है. सोशल मीडिया पर संजय दत्त की उनके परिवार के साथ एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में मान्यता दत्त, संजय दत्त , शहरान दत्त और इकरा दत्त भी नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो में संजय के बेटे शहरान बड़े मासूम अंदाज में पैपराजी से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि संजय दत्त अपने बेटे से कहते दिख रहे हैं कि वो मीडियावालों से बात करें और उनसे पूछें. अपने पापा की बात मानते हुए शहरान भी मीडियावालों से मासूम अंदाज में पानी और खाने के लिए पूछते नजर आ रहे हैं.













सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों और वीडियोज के बीच संजय का आफ्टर पार्टी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शराब के नशे में डूबे संजय दत्त मीडिया के सामने गाली देते नजर आ रहे हैं. संजय पैपराजी से जाने को कहते दिख रहे हैं. बता दें कि गाली देते हुए संजय की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस इसे लेकर उन्हें लगातार ट्रोल भी करते दिख रहे हैंआपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. उस दौरान फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था जिसमें ये कहा जा रहा था कि ये फिल्म संजय दत्त की इमेज को चमकाने के लिए बनाई गई है.


वहीं, अगर संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास फिलहाल दो बड़ी फिल्में हैं. एक फिल्म 'कलंक' है जिसमें माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे कई स्टार नजर आएंगे. वहीं दूसरी फिल्म 'शमशेरा' है, इसमें संजय दत्त और रणबीर कपूर एक साथ नजर आएंगे.