Eid Al- Fitr 2022: दीया मिर्जा से लेकर संजय दत्त ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई, यहां देखें खास तस्वीरें
Celebrity Wishes: पूरे देश में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए सभी सेलेब्स अपने फैंस को ईद की बधाई देने में लगे हुए हैं.

Bollywood Celebs Wished To Their Fans Eid Al- Fitr: पूरा देश आज यानी मंगलवार को ईद-उल-फितर (Eid Al-Fitr) का त्योहार मना रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने भी फैंस को बधाईयां दी हैं. इनमें से कुछ सेलेब्स ने फैंस को अक्षय तृतिया (Akshaya Tritiya) के लिए भी विश किया है. क्योंकि इस बार अक्षय तृतिया और ईद-उल फितर सेम डे है.
अक्षय कुमार ने फैंस को हिंदी में ईद (Eid Wish) विश किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- सबको ईद मुबारक, ये दिन हम सबकी जिंदगी में खुशियां लाए. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी की पहली ईद पर शानदार फोटो शेयर की है. फोटो में मां और बेटे दोनों की ही व्हाइट में ट्विनिंग देखने को मिल रही है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के जरिए ईद की बधाई दी है.
संजय दत्त ने खास अंदाज में दी बधाई...
अपने इस पोस्ट के जरिए दीया (Dia) ने बताया है कि ये उनके बच्चे की पहली ईद है. इस मौके पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी फैमली फोटो शेयर कर ईद विश किया है. फोटो में संजय दत्त के संग उनकी वाइफ मान्यता दत्त और उनके दोनों बच्चे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने ईद के साथ-साथ अक्षय तृतिया भी विश किया है.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक फैन आर्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अभिषेक ने फैंस को ईद विश किया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) जो हाल ही में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में नजर आए थे, उन्होंने ट्वीटर के जरिए सबको ईद की बधाई दी है.
सबको ईद मुबारक! ये दिन हम सबकी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ लाए…#EidMubarak
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2022
Eid Mubarak everyone ❤️✨ Wishing you and your loved ones peace, health and happiness. This is our little ones first Eid and we pray that everyone is safe and with loved ones 🙏🏻 pic.twitter.com/eXi1WUJHPE
— Dia Mirza (@deespeak) May 3, 2022
Wishing you and your family peace, happiness and good health on the auspicious occasion of Eid and Akshaya Tritiya✨ pic.twitter.com/KDRHdmqNLY
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 3, 2022
ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra Untold Story: निक से पहले प्रियंका चोपड़ा पर दिल हार बैठा था ये विदेशी एक्टर, देसी गर्ल संग लेना चाहता था फेरे
ईशा देओल का दिखा सबसे अलग अवतार
सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी ट्विटर के जरिए अपने फैंस को ईद की बधाईयां दी हैं. वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी है. गौहर खान जो हाल ही में हज गई थीं, उन्होंने भी लिखा है- ईद मुबारक सभी को. ऋचा चड्ढा ने भी फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. वहीं ईशा देओल (Esha Deol) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो हिजाब पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इसी पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने सभी को ईद की बधाई दी है.
#EidMubarak pic.twitter.com/hj7SM9Ma52
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) May 3, 2022
May Allah Bless Humanity with Joy & Well-Being and guide us to walk on the path of Peace & Harmony.Eid Mubarak@venkysuttara #EidMubarak2022 #EidMubark pic.twitter.com/FkeWtHouHC
— Esha Deol (@Esha_Deol) May 3, 2022
ये भी पढ़ें:- नर्गिस को याद कर खुद को सिगरेट से दागते थे राज कपूर, शराब पीकर रात भर बहाते थे आंसू!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

