Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज यानी 3 मार्च को आखिरी दिन है. 1 मार्च से शुरू हुए इस इवेंट में अब तक कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं और खूब धमाल भी मचा चुके हैं. कई सेलेब्स पहला फंक्शन करके वापस लौट गए हैं तो कई अभी भी अंबानी परिवार के ग्रेंड इवेंट को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो अनंत और राधिका के आखिरी फंक्शन के लिए 3 मार्च को जामनगर पहुंचे हैं. 

जामनगर पहुंचे संजय दत्त 
बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त भी फाइनली 3 मार्च को अनंत और राधिका के फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं. एक्टर को जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में संजय बॉडीगार्ड के बीच घिरे हुए नजर आ रहा हैं. इस दौरान एक्टर पिंक शर्ट और डार्क ब्लाउन कार्गो पेंट में नजर आ रहे हैं. सनग्लासेस लगाए संजय काफी हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो में संजय दत्त फैंस और पैपराजी को हाय भी करते नजर आए हैं. 





पूरी फैमिली के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन
संजय दत्त के अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जो आखिरी दिन अनंत-राधिका का फंक्शन अटेंड करने पहुंचे हैं. इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताब बच्चन का नाम भी शामिल है. बिग बी अपनी फैमिली के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इस दौरान उनके साथ बहू ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा समेत उनका पूरा परिवार नजर आया.





इसके अलावा रजनीकांत भी अपनी पत्नी के साथ आखिरी दिन जामनगर पहुंचे हैं. इस लिस्ट में गणेश आचार्या, शान समेत कई और सेलेब्स आखिरी दिन अनंत और राधिका के फंक्शन में शामिल होंगे. 

शामिल हुए ये सेलेब्स 
बता दें कि पूरा बॉलीवुड ही अनंत और राधिका के इवेंट के लिए जामनगर में मौजूद है. एक्टर्स से लेकर सिंगर तक अंबानी परिवार के इवेंट में धमाल मचा रहे हैं. इतना ही नहीं अंबानी के इवेंट के लिए इंटरनेशनल मेहमान भी बुलाए गए हैं. जिसमें रिहाना, मार्क जुकरबर्ग, एकॉन, बिल गेट्स समेट कई नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता-मुकेश अंबानी ने किया डांस, मंगेतर राधिका संग अनंत की भी दिखी स्पेशल केमिस्ट्री, देखें इनसाइड वीडियो