Sanjay Dutt Assumed As Gangster: बॉलीवुड में कई फिल्मों की शूटिंग विदेशों में हुई है और ऐसा कई दशकों पहले से होता आ रहा है. फिल्म की शूटिंग कहीं भी हो, कई बार सेट के किस्से बड़े मजेदार होते हैं. लेकिन कई बार कुछ ट्रैजिक भी हो जाता है और ऐसा ही कुछ संजय दत्त के साथ हुआ था. एक्टर एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में थे और वहां कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें गैंगस्टर समझ लिया गया.
दरअसल उनकी फिल्म 'एंथनी कौन है' की शूटिंग बैंकॉक में हो रही थी और इसी दौरान दो विदेशियों ने फिल्म की एक्ट्रेस अनुषा डांडेकर के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. इसे लेकर जब संजय दत्त विरोध पर उतरे तो विदेशी उन्हें गैंगस्टर समझ बैठे. इस बात का खुलासा एक्टर अरशद वारसी ने किया है जो खुद उस दौरान वहां मौजूद थे.
क्या था पूरा मामला?
समदीश भाटिया के साथ बातचीत के दौरान अरशद वारसी ने कहा- 'हम बैंकॉक में एंथनी कौन है की शूटिंग कर रहे थे. दिन का काम खत्म करने के बाद हमने खाने के लिए बाहर जाने का फैसला किया. फिल्म में अनुषा दांडेकर भी हमारे साथ थीं. मैं आगे चल रहा था, संजू और हमारा दोस्त बिट्टू पीछे चल रहे थे. अनुषा आगे चल रही थीं तभी दो विदेशियों ने उनके बारे में कुछ गलत कमेंट किए.'
संजय दत्त को गैंगस्टर समझ बैठे थे विदेशी
अरशद वारसी ने बताया कि अनुषा पर कमेंट करने की वजह से वे और संजय दत्त उन विदेशियों से भिड़ गए थे. संजय दत्त की बॉडी बहुत अच्छी थी और हंगामा और संजय को मिल रही तवज्जो को देखकर विदेशियों को लगा कि वो कोई गैंगस्टर हैं. ऐसे में भीड़ ने 'बाबा, बाबा' चिल्लाना शुरू कर दिया और विदेशी अपनी सुरक्षा के डर से वहां से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: पहले आउटसाइडर्स ने उठाए नेपोटिजम पर सवाल, अब तापसी पन्नू को पसंद आईं नेपो किड्स की ये आदतें