नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. काफी समय से फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी है. फिल्म के अभी तक रिलीज हुए पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर को भी सभी का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर की रिलीज के बाद से रणबीर कपूर भी फिल्म में अपने लुक और एक्टिंग के लिए काफी तारीफें बटोर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था.
फिल्म को लेकर फैंस के साथ-साथ फिल्म की टीम को भी काफी उम्मीदें हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है और कमाई के मामले में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. बता दें कि इस फिल्म को करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है जो कि काफी ज्यादा हैं. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म में 'रेस 3' के बाद 'संजू' को दूसरी सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड बात करें तो 65 देशों में रिलीज होने वाली 'संजू' को 5300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं.
एक वक्त पर अहंकार में चूर थे संजय दत्त, खुद बताया कैसे टूटा उनका घमंड
बड़ी बात ये है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और अभिनेता रणबीर कपूर की अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों में इस फिल्म को सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. इस फिल्म से जुड़ी उम्मीदों की बात करें तो इसके तीन कारण हैं. पहला रणबीर कपूर की फैंन फॉलोइंग, दूसरा संजय दत्त का स्टारडम और तीसरा राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन. नायक से खलनायक और फिर खलनायक से नायक बने संजय दत्त का जीवन की फिल्म से कम नहीं हैं यही कारण है कि सभी उनकी लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
'पीके', '3 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई' सीरीज के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्मों का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की ये बेसब्री पहले से कहीं ज्यादा हो गई थी. ट्रेड एनालिस्ट फिल्म का प्रमोशन और फैंस की बेसब्री को देखते हुए फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म को करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है जो कि काफी ज्यादा हैं.
आसान नहीं थी संजय दत्त की ये बायोपिक, जानें SANJU से जुड़ी ये अनसुनी बातें
अक्षय राठी ने बताया है कि ये फिल्म ओपेनिंग डे वमें करीब 30 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. एडवांस बुकिंग को मिल रहे रिस्पॉन्स से साफ है कि दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं. फिल्म को पहले दिन मिलने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए अक्षय राठी ने बताया है कि फिल्म की रिलीज से पहले राजकुमा हिरानी की 'संजू' को सभी का काफी जबरदस्त रिस्पन्स मिला है.
ऐसे में ये फिल्म पहले दिन बेशक बेहतरीन कमाई करने वाली है. न सिर्फ अच्छी ओपेनिंग करेगी बल्कि लंबे समय तक इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. यही तो है राजकुमार हिरानी का जलवा. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार पहले दिन ये फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली है.