बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आज 61वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्म 'के.जी.एफ. चैप्टर 2' में उनके लुक का खुलासा हो गया है. वह इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभा रहा है. जो कि फिल्म में विलेन हैं. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब संजय एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाए और लोगों का दिल जीता.


खलनायक



इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है फिल्म 'खलनायक' का. साल 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में उनके अपॉजिट माधुरी दीक्षित थी. इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इसमें जैकी श्रॉफ के पुलिस ऑफिसर के किरदार में होते हैं. संजय दत्त इसमें क्रिमिनल बल्लू का किरदार निभाता है, जिसका एक सॉफ्ट कॉर्नर भी होता है.


वास्तव



इस लिस्ट में दूसरी फिल्म 'वास्तव' है. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला था. फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया था. संजय दत्त इसमें शानदार काम किया है. संजय पहले एक शरीफ आदमी होते हैं और बाद में बहुत बड़े गैंगस्टर बन जाते हैं. वह किसी और के हाथों से नहीं मरते बल्कि उनकी मां उन्हें गोली मारती है. फिल्म में उनकी मां का किरदार रीमा लागू ने निभाया था.


कांटे



संजय दत्त ने इसके बाद फिल्म 'कांटे' में गैर हिरोइक किरदार निभाया. यह फिल्म क्वेनचिन टैरेंटिनों की क्लासिकल हिट रिसर्वोइर डॉग्स की हिंदी डब थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में थे. इस फिल्म में संजय दत्त एक ऐसे क्रिमिनल का किरदार निभाते हैं, जो एक बड़ी योजना बना रहे हैं.


अग्निपथ



इसके बाद आता है 'अग्निपथ' का नंबर. संजय दत्त के सबसे डार्क और बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन की किरदार में दिखाई दिए. उन्होंने इस फिल्म में 1990 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर अग्निपथ की रीमेक में कांचा चीना का किरदार निभाया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड हीरो थे.


पानीपत



संजय दत्त आखिरी बार फिल्म 'पानीपत' में नजर आए. इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लीड रोल में अर्जुन कपूर थे. इस फिल्म को आशुतोष गोवरिकर डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में संजय दत्त लुक बहुत ही धांसू दिखाया गया गया था.


KGF Chapter 2 में संजय दत्त के किरदार 'अधीरा' का फर्स्ट लुक जारी, यहां देखें