बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त आज अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे पर हम आपके लिए कुछ जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुने किस्सें लेकर आए हैं. संजय और विवादों का बहुत पुराना रिश्ता रहा है.और उनकी लाइफ की हर मुश्किल में उनकी पत्नी मान्यता दत्त पिछले 13 सालों से उनके साथ खड़ी हैं. मान्यता की मानें तो उन्होंने संजय को कई ऐसे लोगों से प्रोटेक्ट किया है जो उनका यूज करना चाहते थे.
2008 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि मान्यता और संजय 2008 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने शादी से पहले दो साल तक डेट भी किया.उनकी शादी गोवा में बहुत ही सीक्रेट तरीके से हुई थी. दोनों की लव लाइफ बहुत ही मुश्किलों भरी रही है. मान्यता से शादी के बाद संजय को कई साल तक जेल में रहना पड़ा था. जहां से वो रोज मान्यता तो चिट्ठी लिखकर घर का हाल पूछते थे. साल 2016 में संजय जेल से बाहर आए और साल 2020 में उन्हें फेफड़ों के कैंसर से लड़ना पड़ा.
मैंने संजय को यूज होने से बचाया है
एक इंटरव्यू के दौरान मान्यता ने कहा था कि वो उनके और उनके सभी 'निष्पक्ष' दोस्तों के बीच एक 'बैरिकेड' का काम करती है. उन्होंने कहा, जहां भी शक्ति है, वहां शक्ति के उस स्रोत के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें होना तय है.संजू भी बहुत पावरफुल है. और यही वजह है कि उसके आस-पास बहुत सारे लोग थे जो उसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे. मैं संजू की जिंदगी में उनके और उनका इस्तेमाल करने वालों के बीच खड़े होने वाला बैरिकेड बनकर आई थी. तो ये तो होना ही था कि, उनके वो दोस्त मुझसे नाराज हो गए. क्योंकि मैंने उनकी पार्टी जो खराब कर दी थी. ये सब तो आप लोगों ने देखा ही था.''
संजय ने हमेशा मेरा साथ दिया है
मान्यता ने आगे कहा कि, मैं संजय की लाइफ में ठहराव लेकर आई हूं. और संजू भी हर मुश्किल में मेरे साथ खड़ा रहा है. मैं उसे नौ साल से जानती हूं. हमने 2005 में एक-दूसरे को सीरियल लेना शुरू किया था. वो मेरे बारे में सब कुछ जानते थे. उनसे कुछ भी छुपा नहीं था.
एनिवर्सरी पर संजय ने शेयर किया इमोशनल नोट
मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. और इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों में संजय दत्त और उनके बीच का प्यार साफ नजर आता है. पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह पर संजय ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, पता नहीं मैं तुम्हारे बिना क्या करता, हैप्पी एनिवर्सरी.
ये भी पढ़ें-