एक्सप्लोरर
Advertisement
Birthday Special : 308 नहीं बल्कि इन 6 लड़कियों के लिए धड़कता था संजय दत्त का दिल
Birthday Spcial Sanjay Dutt: संजय दत्त बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स और सेलेब्स में शामिल हैं जिनकी जिंदगी की ज्यादातर बातें मीडिया से छिपी नहीं हैं. संजय का नाम बॉलीवुड के रंगीन मिजाजी एक्टर्स में सबसे ऊपर आता है.
नई दिल्ली: संजय दत्त बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स और सेलेब्स में शामिल हैं जिनकी जिंदगी की ज्यादातर बातें मीडिया से छिपी नहीं हैं. संजय का नाम बॉलीवुड के रंगीन मिजाजी एक्टर्स में सबसे ऊपर आता है. संजय के जीवन पर बन रही फिल्म 'संजू' फिल्म में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके कई लड़कियों से संबंध रहे हैं.
फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर 350 लड़कियों से शारीरिक संबंधों का जिक्र करते दिखते हैं. अब संजय की 350 गर्लफ्रेंड्स के बारे में बता पाना तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन हम आपको संजय दत्त की जिंदगी 6 बेहद खास महिलाओं के बारे में बता रहे हैं. ये वो महिलाएं हैं जिनसे संजय ने खुलेआम इश्क किया और इसका इजहार भी किया...
मान्यता दत्त संग शादी
सबसे पहले जिक्र आता है संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का, संजय ने साल 2008 में मान्यता से शादी की. संजय ने मान्यता से शादी इतनी जल्दबाजी में की कि खुद उनके परिवार वाले हैरान रह गए. एनडीटीवी गुडटाइम्स के एक चैट में पहुंची मान्यता ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी जल्दबाजी में हुई थी और दोनों ने अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया जरूर था. लेकिन सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि वो इसमें शामिल नहीं हो सके थे. मान्यता ने बताया, ''मैंने अपने परिवार वालों को बताया था और संजय ने अपनी बहनों को भी बताया था लेकिन वो आ नहीं पाई थीं.''
बहुत कम लोग जानते हैं कि मान्यता का असली नाम दिल नशीं शेख है और उनका जन्म मुंबई के मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्हें मान्यता नाम प्रकाश झा ने दिया था. मान्यता फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल ही कर रही थीं कि उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई. उस समय संजय दत्त का उनकी पिछली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. जिसके चलते उन्हें शादी के लिए करीब 2 साल तक इंतजार करना पड़ा था. इसी चैट शो के दौरान मान्यता ने बताया कि साल 2008 में उनका पत्नी रिया पिल्लई से तलाक हुआ और उन्होंने फौरन मान्यता से शादी का फैसला ले लिया.
मान्यता पति संजय दत्त के साथ उनकी जिंदगी के हर बुरे वक्त में साथ खड़ी रही. साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय को 5 साल की सजा सुनाई और इस दौरान उन्हें करीब साढ़े तीन साल जेल में काटने थे क्योंकि वो डेढ़ साल की सजा पहले काट चुके थे. इस मुश्किल घड़ी में मान्यता संजय के साथ एक मजबूत सपोर्ट की तरह खड़ रही और उनके बिना ही अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया. बता दें संजय और मान्यता के दो बच्चे हैं बेटा शहरान और बेटी इकरा.
नाडिया दुरानी संग लिवइन में रहे संजय दत्त
ऐसा माना जाता है कि संजय दत्त की दूसरी शादी टूटने के पीछे नाडिया एक बड़ा कारण थीं. जिस समय संजय दत्त की मुलाकात नाडिया से हुई उस वक्त वो शादी शुदा थे. वो पत्नी रिया पिल्लई के साथ रहते थे लेकिन इन दोनों की खुशहाल शादी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब संजू का दिल नाडिया पर आ गया. यहीं से संजय की शादी में मुश्किलें आनी शुरू हो गईं. बताया जाता है कि संजय नाडिया को लेकर काफी पोजेसिव थे और उनके प्यार में इस कदर पागल थे कि दोनों शादी से पहले ही लिवइन में रहना शुरू कर दिया था. उस समय तक संजय का पत्नि रिया से तलाक नहीं हुआ था. हालांकि संजय और नाडिया का रिश्ता बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चला. साल 2005 में संजय की मुलाकात मान्यता से हुई और दोनों एक दूसरे नजदीक आ गए.
रिया पिल्लई संग इश्क यूं चढ़ा परवान
रिया पिल्लई और संजय दत्त का इश्क उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की मौत के बाद परवान चढ़ा. रिचा की मौत के बाद गम में डूबे संजय रिया साथ मिला और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. करीब दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद संजय और रिचा ने 1998 में एक दूसरे से शादी कर ली. लेकिन दोनों की ये शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाई जिसका कारण बताया गया संजय का दिलफेक अंदाज. रिया से शादी के कुछ वक्त बाद ही उनकी नजदीकियां नाडिया से बढ़ने लगीं थी और बाद में साल 2005 में दोनों ने बिना तलाक लिए ही एक-दूसरे से अलग रहना शुरू कर दिया.
माधुरी दीक्षित से भी हुआ इश्क
साल 1986 में माधुरी की फिल्म तेजाब आई और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. जिस वक्त माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही थी उस समय तक संजय दत्त इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुके थे. हालांकि उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी लेकिन क्योंकि वो सुनील दत्त के बेटे थे इसलिए इंडस्ट्री में उनकी खास पकड़ थी. 1988 में दोनों की फिल्म आई 'खतरों के खिलाड़ी' और 1989 में 'कानून अपना-अपना' हालांकि ये फिल्में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन इससे संजय और माधुरी की दोस्ती जरूर हो गई.
इसके बाद साल 1991 में आई फिल्म 'साजन', ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और संजय और माधुरी एक दूसरे के करीब आने लगे. हालांकि दोनों ने एक दूसरे से अपने रिश्ते को कभी कोई नाम नहीं दिया लेकिन उस वक्त की फिल्मी मैगजीन इनके इश्क के किस्सों से भरी रहती थी. खबर तो यहां तक आई थी कि दोनों गुपचुप शादी भी करना चाहते थे. लेकिन इनकी प्रेम कहानी में मोड़ तब आया जब साल 1993 में संजय दत्त को 1991 में हुए बम धमाकों और अवैध हथियार रखने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि संजय के गिरफ्तार होने के बाद से माधुरी ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. उस दौरान न वो कभी संजय से मिलने जेल पहुंची और न ही कभी मीडिया में उनके बारे में कोई बात की.
ऋचा शर्मा
संजय दत्त की जिंदगी में ऋचा शर्मा की बेहद खास जगह रही है. ऋचा ही वो संजय जिंदगी में वो ठहराव लेकर आईं थी जिसकी उन्हें तलाश थी. हालांकि अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और कि ऋचा की मौत भी उसी बिमारी ने ली जिसने संजय दत्त की मां नरगिस की ली. यही नहीं ऋचा का इलाज भी उसी हॉस्पिटल में हुआ था. वो एक ऐसा दौर था जब उनका नाम ऋचा शर्मा कैंसर से लड़ रहीं थी और संजय दत्त का नाम माधुरी से जोड़ा जा रहा था. संजय दत्त के इस अफेयर को लेकर उन्हें खूब क्रिटिसाइज भी किया गया था.
टीना मुनीम
संजय दत्त और टीना मुनीम का इश्क शुरू हुआ इनकी पहली फिल्म 'रॉकी ' से. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि फिल्म के सेट के बाद भी दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते थे. जिस दौरान संजय की मुलाकात टीना से हुई थी उस दौरान संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग चुकी थी लेकिन संजय ने इस बारे में टीना को कभी नहीं बताया. लेकिन संजय के एक्स्ट्रा पोजेसिव नेचर और उनकी ड्रग्स की लत की भेंट दोनों का रिश्ता चढ़ गया. टीना को लेकर संजय दत्त के पोजेसिव नेचर का आलम ये था कि एक बार संजय दत्त अपने दोस्त और एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ मिलकर ऋषि कपूर से लड़ने उनके घर तक पहुंच गए थे. संजय को उस दौरान शक था कि शायद ऋषि कपूर का टीना मुनीम के साथ अफेयर है. हालांकि बाद में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने इस मामले को संभाला और संजय को यकीन दिलाया कि ऐसा कुछ नही है ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion