संजय दत्त को रविवार को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था. बताया जा रहा है कि संजय दत्त वहां अपने कुछ टेस्ट करवाने पहुुंचे थे. वहां से टेस्ट करवाने के बाद उन्हें अस्पताल से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें संजय दत्त को कोरोना वायरस से बचने के मास्क और फेस शील्ड लगाए हुए देखा गया.


रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त जल्द ही इलाज के लिए विदेश रवाना हो सकते हैं. हालांकि अभी उनके विदेश जाने में समय है. संजय दत्त बीते दिनों अपने उपचार के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया था. हालांकि इससे पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' के डबिंग का काम निपटाना चाहते हैं.





फिल्म व अभिनेता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "संजय अपने ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक पर जाने से पहले अपनी फिल्म 'सड़क 2' के लिए अगले हफ्ते तक डबिंग से जुड़े काम को पूरा कर लेंगे. उनके बीमार होने की खबर सामने आने के बाद लोग जिस कदर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं इसे देख वह बेहद खुश हैं. यह समर्थन उन्हें अपने काम के माध्यम से अपने प्रशंसकों को और भी कुछ ज्यादा देने के लिए प्रेरित कर रहा है."


पिछले सप्ताहांत को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने के कारण संजय दत्त अस्पताल में भर्ती हुए थे. 11 अगस्त को उन्होंने बताया कि वह अपने उपचार के लिए ब्रेक ले रहे हैं. संजय या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर अकांउट से लोगों को इस बात की जानकारी दी कि "संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर हुआ है. आइए उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ मांगते हैं."