Sanjay Dutt On Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में इस रोल में नजर आएंगे संजय दत्त, एक्टर ने बताया कब शुरू होगी शूटिंग
Sanjay Dutt On Hera Pheri 3: संजय दत्त ने फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर नया अपडेट दिया है. उन्होंने मूवी में अपने रोल के लेकर खुलासा किया है.
Sanjay Dutt On Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसकी स्टारकास्ट से संजय दत्त भी जुड़ चुके हैं. कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने कंफर्म किया कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा हैं. अब संजय दत्त ने फिल्म में अपने रोल को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मूवी में उनका क्या किरदार होगा.
हेरा फेरी 3 फिल्म में कैसा होगा संजय दत्त का रोल?
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि क्या आप हेरा फेरी 3 में अंधे डॉन का रोल निभा रहे हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने 'हां' कहा. उन्होंने बताया कि एक बार एक्टर्स की डेट्स कंफर्म हो जाए तो फिल्म की टीम इस साल शूटिंग शुरू कर देगी.
'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने की खबर पर लगाई मुहर
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय दत्त ने फिल्म हेरा फेरी 3 में काम करने की खबर पर मुहर लगाया था. उन्होंने कहा, ''हां, मैं फिल्म कर रहा हूं. पूरी टीम के साथ शूटिंग करना एक्साइटिंग होगा. यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है''. मालूम हो कि फिल्म हेरा फेरी 3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. हेरा फेरी 3 का निर्देशन फरहाद सामजी करे हैं. देश के अलावा इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिल्स, अबु धाबी और दुबई में होगी.
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि 'हेरा फेरी 3' के अलावा संजय दत्त लोकेश कनगराज की फिल्म लियो में नजर आएंगे, जिसमें विजय थलापति लीड रोल निभा रहे हैं. पिछली बार संजय दत्त फिल्म शमशेरा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके अलावा संजय दत्त के पास 'बाप', 'द गुड महाराजा' जैसी फिल्में हैं.