Sanjay Dutt On Injured: बीते दिन संजय दत्त के फिल्म ‘केडी’ के सेट पर एक्शन सीन की शूटिंग करने के दौरान घायल होने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. वहीं संजय दत्त के चोट लगने की खबर आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे. वहीं अब इन खबरों पर खुद एक्टर का रिएक्शन आया है और उन्होंने ट्वीट कर इन सभी खबरों को बेसलेस बताया है और कहा है कि वे पूरी तरह ठीक हैं.


संजय दत्त ने ट्वीट कर घायल होने की खबरों को बताया बेसलेस
बता दें कि संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर इन खबरों को 'बेसलेस' बताते हुए लिखा, 'मेरे घायल होने की खबरें आ रही हैं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे पूरी तरह से निराधार हैं. भगवान की कृपा से मैं ठीक और स्वस्थ हूं. मैं फिल्म केडी की शूटिंग कर रहा हूं. सीन्स को फिल्माते समय टीम काफी सावधानी बरत रही है. आप सभी का संपर्क करने और चिंता करने के लिए धन्यवाद."


 






बेंगलुरु में शूटिंग कर रहे हैं सजय दत्त
बता दें कि संजय दत्त फिलहाल बेंगलुरु में ‘केडी- द डेविल’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे एक विलेन के किरदार में नजर आएंगे. प्रेम के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं और शिल्पा शेट्टी और रविचंद्रन ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. फिल्म कथित तौर पर 1970 के दशक में बैंगलोर में सेट की गई है और रियल लाइफ की घटनाओं पर बेस्ड है. ये फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.


संजय दत्त अपकमिंग फिल्म
हाल ही में संजय ने ‘लियो’ की शूटिंग खत्म की है.  ‘केडी’ और ‘लियो’ के अलावा, संजय दत्त के पास रवीना टंडन और बाप के साथ इंडो-पोलिश वॉर ड्रामा ‘द गुड महाराजा, घुड़चड़ी’ भी है.  वह 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक अंधे डॉन का रोल कर रहे हैं. फिल्म में वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. संजय दत्त आखिरी बार रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ में नजर आए थे. फिल्म में रोनित रॉय और वाणी कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं.


ये भी पढ़ें:-Neetu Kapoor के बाद क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने पर Katrina Kaif की मां ने दी सफाई, खुद बताया क्या है पूरा माजरा