Leander Paes ने Sanjay Dutt की एक्स-वाइफ को दिया था धोखा, अब खर्च के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहीं रिया पिल्लै
Rhea Pillai-Leander Paes Case: रिया पिल्लै ने लिएंडर पेस की उनकी गर्लफ्रेंड किम शर्मा के साथ की वेकेशन फोटोज कोर्ट में जमा की हैं. रिया ने पेस पर सात महीने गायब रहने के आरोप लगाए हैं.
![Leander Paes ने Sanjay Dutt की एक्स-वाइफ को दिया था धोखा, अब खर्च के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहीं रिया पिल्लै Sanjay Dutt ex wife Rhea Pillai claim Leander Paes is suppressing material facts Leander Paes ने Sanjay Dutt की एक्स-वाइफ को दिया था धोखा, अब खर्च के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहीं रिया पिल्लै](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/77b30fe4c0745257ed0c76f13d7dc6111671271728773505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rhea Pillai Opposed Leander Paes Plea: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया पिल्लै और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लिएंडर पेस की एक्स गर्लफ्रेंड रिया पिल्लै ने हाल में कोर्ट में पेस की एक अपील के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इसके साथ ही पिल्लै ने लिएंडर पेस के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.
आखिर क्या है मामला?
अपनी ताजा अपील में रिया पिल्लै ने लिएंडर पेस पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं. पिल्लै ने अपनी याचिका ने कहा कि, वह (लिएंडर पेस) अपनी गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) के साथ घूमते रहे, एंजॉय करते रहे लेकिन उन्हें कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने का समय नहीं मिला. उन्होंने लिएंडर पेस की उनकी गर्लफ्रेंड के वेकेशन की तस्वीरें भी अदालत में पेश की हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि, टेनिस स्टार ने उनसे बातों को छिपाया और जानबूझकर अदालत के सामने नहीं आए. रिया पिछले एक महीने से लिएंडर पेस से हर्जाने की मांग कर रही हैं.
कोर्ट ने दिए थे रिया को खर्चा देने के आदेश
दरअसल, पिछले महीने नबंवर में, एक मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी के आदेश में लिएंडर को रिया और उनकी मां को 1 लाख रुपये मासिक हर्जाना देने का आदेश दिया था. इस मामले में लिएंडर पेस अपनी ओर से कोई याचिका दाखिल नहीं कर सके थे. इसके बाद पेस ने कोर्ट से माफी मांगते हुए प्रार्थनापत्र दिया और ये कहा कि वह अपने बीमार पिता की देखभाल में बिजी थे. इस अपील को देखकर रिया और भड़क गई. उन्होंने कोर्ट में लिंडर पेस की पोल खोलते हुए उनकी वेकेशन फोटोज अदालत के सामने रख दीं.
रिया ने कोर्ट को दिखाई पेस की वेकेशन फोटोज
पिल्लै ने अपने जवाब में कहा कि, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 की धारा 29 के तहत अपील दायर करने की वैधानिक अवधि 30 दिन है. रिया ने आरोप लगाया कि इन सात महीनों के दौरान पेस अपनी गर्लफ्रेंड किम शर्मा के साथ छुट्टियां मनाने गए और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए, लेकिन अदालत में हाजिरी नहीं दी. पिल्लै ने कहा कि पेस का यह दावा गलत है कि वह अपने पिता की देखभाल में व्यस्त थे.
रिया ने लिएंडर पेस पर लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
बता दें कि, इसी साल 2022 में बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने अपने आदेश में ये कहा था कि, लिएंडर पेस ने रिया पिल्लै के साथ घरेलू हिंसा की थी. इसके चलते कोर्ट पेस को रिया पिल्लै और उनकी बेटी को 50,000 रुपये मासिक किराया और एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का भी निर्देश दिया था. इसके बाद पेस ने मजिस्ट्रेट अदालत के 11 फरवरी, 2022 के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में हुई देरी के लिए माफी मांगी थी. रिया ने अब इस अपील के खिलाफ सबूत पेश कर दिए हैं और अपनी डिमांड को जायज ठहराया है.
बता दें कि, मॉडल और एक्ट्रेस रिया पिल्लै बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की एक्स वाइफ हैं. साल 2005 में संजय दत्त से तलाक के बाद रिया लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं.
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग ब्रेकअप रूमर्स पर Hina Khan ने तोड़ी चुप्पी, लव लाइफ पर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)