Sajay Dutt का आखिर क्यों बॉलीवुड से हो गया मोह भंग, कहा- अब करना चाहता हूं टॉलीवुड में...
Sajay Dutt On Tollywood Industry: संजय दत्त जल्द ही तमिल फिल्म 'थलापति 67' और कन्नड़ फिल्म 'केडी द डेविल' में नजर आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म 'केडी द डेविल' का टीजर रिलीज हुआ है.
Sajay Dutt Wish To Do More Tollywood Movies: संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बॉलीवुड फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन हर किरदार में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है. दक्षिण फिल्मों में भी उनकी पकड़ काफी तेजी से बनती जा रही है. हाल ही में सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में संजय दत्त ने नेगेटिव रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावा भी संजू बाबा कई और टॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले हैं. एक तरफ जहां साउथ सिनेमा में उनकी भारी मांग हो रही है तो वहीं संजय दत्त भी अब ज्यादा से ज्यादा टॉलीवुड फिल्मे करने की चाह रख रहे हैं.
बॉलीवुड को लेकर ये क्या बोल गए संजय दत्त:
संजय दत्त जल्द ही तमिल फिल्म 'थलापति 67' और कन्नड़ फिल्म 'केडी द डेविल' में नजर आएंगे. हाल ही में, 'केडी द डेविल' के हिंदी टीजर रिलीज के दौरान एक इवेंट में संजय दत्त ने ज्यादा से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम करेंगे की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में बॉलीवुड को कुछ चीजें साउथ इंडस्ट्री से सीखनी चाहिए.
ज्यादा से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में करना चाहते हैं संजू बाबा:
संजय दत्त ने इवेंट में कहा, 'मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी- द डेविल करने कान कर रहा हूं. मुझे लगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं.' इसके साथ उन्होंने कहा कि मैंने केजीएफ और एस एस राजामौली के साथ काम किया. मैंने देखा कि यहां बहुत पैशन, प्यार और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं. मुझे लगता है कि बॉलीवुड को अपनी जड़े कभी नहीं भूलनी चाहिए और इन चीजों को दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से सीखवना चाहिए.'
बता दें, संजय दत्त ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. पिछली बार वो रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे. इस फिल्म में भी उनका निगेटिव किरदार देखने को मिला था. 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन उनके अभिनय ने जरूर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की आगामी दक्षिण फिल्म 'केडी- द डेविल' में ध्रुव सरजा लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. 2023 में कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: