नई दिल्ली: बॉलीवुड के सितारों के लिए उनके फैंस की दीवानगी कोई नई बात नहीं है. आए दिन कोई न कोई फैन अपने फेवरेट स्टार के लिए अपनी चाहत की नुमाइश करता ही रहता है. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त के लिए उनकी एक फैन ने जो किया है, वैसा कारनामा उनसे पहले शायद ही किसी सितारे के लिए किसी फैन ने किया हो.


मिरर की खबर के मुताबिक निशी हरीशचंद्र त्रिपाठी नाम की एक 62 साल की महिला ने अपनी मौत से पहले अपनी सारी दौलत संजय दत्त के नाम कर दी. दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब 29 जनवरी को संजय दत्त को पुलिस का फोन आया. पुलिस ने संजय दत्त को बताया कि निशी नाम की एक फैन ने मौत से पहले अपनी वसीयत में अपने बैंक अकाउंट के पैसे और अपने बैंक लॉकर को उनके नाम कर दिया है.


इस बात की जानकारी मिलने पर संजय दत्त ने कहा है कि वो अपनी फैन की वसीयत का एक पैसा भी नहीं लेंगे. संजय दत्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा के वाल्केश्वर ब्रांच को एक खत लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि निशी हरीशचंद्र त्रिपाठी की वसीयत की सभी चीज़ें उनके परिवार को दे दी जाएं.


फैन के इस कदम से हैरान संजय दत्त ने एक बयान में कहा, “उनके इस प्यार से मैं बेहद खुश हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने ये फैसला भावुक होकर लिया होगा. उनके इस फैसले के लिए मेरे पास लफ्ज़ नहीं हैं. एक ऐसा शख्स जिसे मैं जानता तक नहीं, उन्होंने मेरे लिए जिस तरह का प्यार दिखाया, मैं उसे बयान नहीं कर सकता. उनकी आत्मा को शांति मिले ”


पुलिस के मुताबिक निशी हरीशचंद्र त्रिपाठी, संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थीं. आपको बता दें कि निशी की मौत 15 जनवरी को हुई थी. निशी अपनी 80 साल की मां, दो भाई और एक बहन के साथ मालाबार हिल्स में मौजूद त्रिवेणी अपार्टमेंट में रहा करती थीं. इस अपार्टमेंट में उनका 2500 स्क्वायर फिट का एक फ्लैट था, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है.