दिवंगत एक्टर फिरोज खान का भी एक दौर था जब उनकी फिल्मों में उनका खास जलवा चलता रहा. फिरोज खान अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे और ऐसा ही वो अपने अभिनय के साथ करते थे. बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्होंने 'धर्मात्मा', 'कुर्बानी' और 'दयावान' जैसी फिल्में बनाईं. साल 1992 में भी वो एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किए लेकिन सभी ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.


सलमान खान और आमिर खान उस दौर के सुपरस्टार्स बन चुके थे, वहीं शाहरुख भी कई फिल्में कर रहे थे. हालांकि, शाहरुख तब नये-नये इंडस्ट्री में आए ही थे. जब फिरोज खान की फिल्म को इन तीनों एक्टर्स ने मना किया तब संजय दत्त ने फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया और फिल्म बनी.




'यलगार' ने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे नोट


6 अक्टूब 1992 को दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई थीं. एक अजय देवगन की फिल्म जिगर जो सुपरहिट हुई थी और दूसरी फिरोज खान की 'यलगार' जिसने ओवरसीज अच्छी कमाई की थी. क्लैश के बाद भी फिरोज खान की फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले थे लेकिन दर्शकों के बीच इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था.




रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 7 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म को उस साल की 9वीं हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल भी किया गया था. इस फिल्म के सभी गाने हिट थे लेकिन एक गाना सुपरहिट हुआ था जिसका नाम 'आखिर तुम्हे आना है, जरा देर लगेगी' है.


'यलगार' की कास्ट और डायरेक्टर


फिल्म यलगार का निर्देशन और निर्माण फिरोज खान ने किया था. फिरोज खान ने ही इस फिल्म की कास्टिंग की और इसकी कहानी भी लिखी थी. फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी जिसकी खूब तारीफ हुई. फिरोज खान के अलावा फिल्म में मनीषा कोईराला, संजय दत्त, विक्की अरोड़ा, कबीर बेदी, नगमा, मुकेश खन्ना, दीप्ति नवल और नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए थे. 




शाहरुख-सलमान या आमिर से नहीं बनी थी बात


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोज खान चाहते थे कि फिल्म में उनके बड़े भाई का रोल अमिताभ बच्चन करें लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो उन्होंने मना कर दिया. बाद में ये रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. वहीं संजय दत्त वाले रोल के लिए फिरोज खान ने पहले आमिर खान से बात की, फिर सलमान खान से बात की और फिर शाहरुख को भी अप्रोच किया लेकिन किसी का रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिरोज खान ने जब संजय दत्त को इस फिल्म का ऑफर दिया तो उन्होंने हां कह दी.


यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मिला 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार', इनसे पहले इन दो सेलिब्रिटीज को मिल चुका है ये सम्मान