Sanjay Dutt: संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक हैं. संजय दत्त 40 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. अब भी वे लगातार फिल्में कर रहे हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस की राह पर चलते हुए संजय दत्त ने भी बॉलीवुड की राह ही चुनी


संजय दत्त ने साल 1971 की फिल्म 'रेशमा और शेरा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद साल 1981 की हिट फिल्म 'रॉकी' से उनका लीड एक्टर के रुप में डेब्यू हुआ. संजय अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.


जेल की हवा भी खा चुके हैं संजय दत्त


गौरतलब है कि साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान 'संजू बाबा' अपने घर में वैध हथियार रखने के चलते दोषी पाए गए थे. उन्हें बाद में इस केस में कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई थी. ये केस काफी लंबा चला था. संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल में करीब 5 साल गुजारने पड़े थे.


जेल में बैठे-बैठे ही सो जाते थे संजय












संजय दत्त को जेल में सजा काटने के दौरान काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता था. संजू बाबा जेल में रहने के दौरान बैठे-बैठे ही सो जाते थे. ऐसा उनके साथ मजबूरी में होता था. इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने टीवी शो 'यारों की बरात' पर किया था. इस शो को रितेश देशमुख और साजिद खान होस्ट करते थे.


आज भी नहीं छूटी संजय की वो जेल वाली आदत


साजिद और रितेश के शो पर संजय दत्त अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे. तब अभिषेक ने कहा था कि, संजय दत्त कभी लेटकर सोते नहीं हैं. ये बैठकर सोते हैं. साजिद ने पूछा ऐसा क्यों? तो संजय दत्त ने कहा था कि, 'जेल में क्या होता था जब बरसात होती थी तो सेल में घुटनों तक पारी भर जाता था. उसी पानी में सोना पड़ता था. तो इसीलिए हम लोग ऐसे सोते हैं (बैठे-बैठे). फिर साजिद ने कहा कि आदत हो गई है. इस पर संजू बाबा ने कहा था कि अभी तक वैसी ही आदत है. फिर साजिद ने कहा कि वो आदत छूटी नहीं. इस पर संजू बाबा ने कहा कि नहीं.


यह भी पढ़ें: इस तस्वीर में छिपा है बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार, 2900 करोड़ का मालिक है ये बच्चा