इस एक्ट्रेस को चौथी बीवी बनाने की थी संजय दत्त की ख्वाहिश, कहा था- मेरी उम्र कम होती तो...
Sanjay Dutt: संजय दत्त ने अपनी लाइफ में तीन शादिया की हैं. वहीं एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि वे एक बॉलीवुड हसीना को चौथी बीवी बनाना चाहते हैं.
Sanjay Dutt Wanted Fourth Marriage : संजय दत्त बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही वहीं उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादित रही. एक्टर ने तीन शादियां की. वहीं अब संजय दत्त ने अपनी एक स्टेटमेंट से हैरान कर दिया है. उन्होंने एक एक्ट्रेस से चौथी शादी की ख्वाहिश जताई है. चलिए जानते हैं आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं?
इस एक्ट्रेस को चौथी बीवी बनाने की थी संजय दत्त की ख्वाहिश
दरअसल बॉलीवुड शादी डॉट के मुताबिक, एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा कि 1993 की फिल्म खलनायक के फेमस डांस नंबर 'चोली के पीछे' में माधुरी दीक्षित के लिए दीपिका पादुकोण एक आइडियल रिप्लेसमेंट होंगी. KGF 2 अभिनेता यहीं नहीं रुके कल्कि 2898 एडी एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनकी उम्र थोड़ी कम होती तो दीपिका को वे अपनी चौथी बीवी बना लेते. हालांकि एक्टर ने ये मजाक में कहा था.
बता दें कि Reddit पर अग्निपथ एक्टर के इंटरव्यू का ये थ्रेड वायरल हुआ है. जिसके बाद कुछ नेटिज़न्स ने एक्टर को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
संजय दत्त ने की हैं तीन शादियां
संजय दत्त की शादियों के बारे में बात करें तो उनकी पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की थी. ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने 1998 में एयर होस्टेस से मॉडल बनी रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन 2008 में दोनों का तलाक हो गया था. 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की. ये जोड़ा जुड़वां बच्चों के माता-पिता हैं.
View this post on Instagram
संजय दत्त वर्क फ्रंट
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट में निगेटिव रोल में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में हाउसफुल 5 है. ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकारों ने काम किया है. वे शेरनी दी कौम पंजाबी में भी नजर आएंगें. उनके पास कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल भी है.
ये भी पढ़ें:-फरहान अख्तर की हैं कजिन, एक्टिंग में भी दिखा चुकी हैं कमाल, फराह खान के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप