Shamshera: संजय दत्त ने 'शमशेरा' की शूटिंग के दौरान लड़ी थी कैंसर की लड़ाई, डायरेक्टर करण ने बताया 'सुपरमैन'
Sanjay Dutt: संजय दत्त की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
Karan Malhotra On Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही फिल्म शमशेरा (Shamshera) में नजर आने वाले हैं. संजय की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाले हैं.शमशेरा में संजय दत्त नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में संजय दत्त का ये अवतार बहुत पसंद किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने खुलासा किया है कि जब संजय दत्त कैंसर से लड़ रहे थे उस दौरान भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग की है. संजय दत्त के बारे में करण ने कई बातें बताई हैं, इतना ही नहीं उन्होंने संजय को सुपरमैन बताया है.
संजय दत्त अगस्त 2020 में लंग कैंसर से पीड़ित हो गए थे. संजय को स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ था. वह अब ठीक हो चुके हैं और काम पर वापसी कर चुके हैं. करण ने संजय के बारे में बात करते हुए कहा- 'संजय सर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर हम सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक थी. हमे इसका कोई आइडिया नहीं था. वह बात कर रहे थे और इस तरह काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. मुझे लगता है तभी वह आज उस जगह है. वह सेट पर सभी के लिए प्रेरणा थे.'
सेट पर मूड रखते थे लाइट
करण ने संजय दत्त के बारे में आगे कहा- 'अपनी जिंदगी के कई साल इस क्राफ्ट को देने के बाद संजय सामने से आगे बढ़ते हैं और उनका व्यवहार हम सभी को दिखाता है कि सेट पर खुद को कैसे संचालित किया जाता है. शमशेरा की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया कि वह नहीं कर सकते हैं. चाहे पर्सनली उनके साथ बहुत कुछ हो रहा हो, लेकिन वह सेट पर मूड लाइट रखते थे.'
संजय दत्त के कैंसर फ्री होने के बाद करण ने उन्हें सुपरमैन बताया. उन्होने स्माइल के साथ ये जंग जीती. उनकी तरह कोई नहीं है. मैं शमशेरा में उनके सपोर्ट के लिए कर्जदार हूं. वह मेरे लिए मैंटॉर थे.
शमशेरा की बात करें तो इस फिल्म में पहली बार संजय दत्त और रणबीर कपूर साथ में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिंगर Zubin Garg को पड़ा मिरगी का दौरा, एयरलिफ्ट करके लाए गए गुवाहाटी