मुम्बई : बतौर निर्माता संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने आज अपनी होम प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म ट्रेलर 'बाबा' का लॉन्च मुम्बई में किया, जहां फिल्म के तमाम सितारे भी मौजूद थे.


62 वर्षीय संजय दत्त ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वो अलहदा किस्म के रोल करना चाहेंगे. एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर संजय दत्त ने कहा, "अब मैं पेड़ों के इर्द-गिर्द और लड़कियों के साथ नाच नहीं सकता. मैं कुछ बढ़िया किस्म‌ के किरदार करना चाहूंगा, जैसे कि (हॉलीवुड स्टार्स) मेल गिब्सन करते हैं, डेंजिल वॉशिंगटन करते हैं. उस किस्म के किरदार मैं करूंगा. 'रॉकी' से लेकर अब तक का सफ़र काफी लम्बा रहा है. काफी कुछ सीखने को मिला है क्योंकि मैंने बहुत बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है."


एक बार फिर से संजय दत्त के करियर को जिंदा करनेवाली मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्मों 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की अगली कड़ी आखिर कब बनेगी? इसकी चर्चा पिछले कई सालों से हो रही है. खुद संजय दत्त को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहे और इसे लेकर कई बार वो अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं.



इसे लेकर एक बार फिर से सवाल किया गया तो एक बार फिर से संजय दत्त की टीस सबके सामने उभरकर आ गई. उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ये फिल्म जल्द बने. मगर ये सवाल (लेखक/निर्देशक) राजू हीरानी से पूछा जाना चाहिए. मुझे लगता है कि वो इस बारे में ठीक से बता पाएंगे. जैसे आप इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वैसे मैं भी इंतजार कर रहा हूं."


'बाबा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संजय ने कहा कि अगर उनके‌ पास अच्छी स्क्रिप्ट्स और अच्छे डायरेक्टर्स आये, तो वो भी मराठी फिल्मों में काम करने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि वो बतौर प्रोड्यूसर हर तरह की फिल्में बनाना पसंद करेंगे और संजीदा फिल्मों से लेकर मनोरंजक सभी तरह की फिल्में बनाएंगे.


एक निर्माता के तौर पर मान्यता दत्त ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने मराठी फिल्म बनाने का फैसला किया क्योंकि मराठी फिल्मों का कंटेट काफी अच्छा होता है और उन्हें दर्शकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिलता है. मराठी फिल्म 'बाबा' में हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर दीपक डोब्रियाल भी प्रमुख रोल में नजर आएंगे. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.


यहां देखें बाबा का ट्रेलर