संजय दत्त ने लॉन्च किया KD- The Devil का टीजर, केजीएफ 2 और साउथ सिनेमा के लिए कही बड़ी बात
KD- The Devil: साउथ सुपरस्टार ध्रुव सर्जा की अगली फिल्म केडी- द डेविल का टीजर और टाइटल बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने लॉन्च किया है. इस फिल्म में संजय दत्त एक अहम भूमिका अदा करते दिखेंगें.
![संजय दत्त ने लॉन्च किया KD- The Devil का टीजर, केजीएफ 2 और साउथ सिनेमा के लिए कही बड़ी बात Sanjay Dutt launched Dhruva Sarja starrer KD The Devil teaser title talk about south industry संजय दत्त ने लॉन्च किया KD- The Devil का टीजर, केजीएफ 2 और साउथ सिनेमा के लिए कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/51f9d2f5a76e0058788888478858300e1666325129999453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KD- The Devil Teaser: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार ध्रुवा सर्जा (Dhruv Sarja) की आने वाली फिल्म केडी- द डेविल (KD-The Devil) का एलान हो गया है. गुरुवार को केडी- द डेविल (KD- The Devil) का हिंदी टीजर और टाइटल रिलीज किया गया है. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ध्रुव सर्जा की अपकमिंग फिल्म के इस टीजर को लॉन्च किया है. इस खास मौके पर संजय दत्त ने साउथ सिनेमा जगत के साथ रॉकिंग स्टार यश और फिल्म केजीएफ 2 को लेकर बड़ी बात कही है.
समाने आया केडी- द डेविल का टीजर
20 अक्टूबर को केडी- द डेविल के टीजर लॉन्च के इवेंट में संजय दत्त ने शिरकत की. इसके बाद संजू बाबा ने ध्रुवा सर्जा की केडी- द डेविल के हिंदी टीजर को रिवील किया. इस इवेंट के दौरान साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने बताया है कि- साउथ सिनेमा में फिल्मों के अंदर पैशन, हीरोइज्म और रोमांच भरपूर देखने को मिलता है. जो लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन हमें इसकी जड़ मुंबई को नहीं भूलना चाहिए, जहां से सिनेमा की शुरुआत होती है. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं जो मैंने केजीएफ 2 में काम किया. डायरेक्टर प्रशांत नील, यश और हंबल फिल्म्स के साथ काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है. अब मैं ध्रुव के साथ इस कारवां को आगे बढ़ाना चाहता हूं. मौका मिला तो आने वाले समय में और भी कई साउथ फिल्म कर सकता हूं. बता दें कि ध्रुव सर्जा स्टारर केडी- द डेविल में संजय दत्त अहम किरदार अदा कर रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त
ध्रुवा सर्जा की केडी- द डेविल (KD- The Devil) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) आने वाले समय में एक और साउथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. दरअसल खबरों की मानें तो संजय दत्त सुपरहिट फिल्म मास्टर की जोड़ी विजय थलापति और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में दिखाई दे सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)