VIDEO: संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर लॉन्च हुआ ‘प्रस्थानम’ का टीज़र, देखें पूरा इवेंट
Prasthanam Teaser launch event : इस फिल्म में लंबे समय के बाद मनीषा कोईराला और संजय दत्त एक साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन देवा दत्ता ने किया है.
![VIDEO: संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर लॉन्च हुआ ‘प्रस्थानम’ का टीज़र, देखें पूरा इवेंट Sanjay dutt, Manisha koirala and ali fazal Movie Prasthanam Teaser launch event VIDEO: संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर लॉन्च हुआ ‘प्रस्थानम’ का टीज़र, देखें पूरा इवेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/30130926/PRASTHANAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोमवार को मुंबई में संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रस्थानम’ का टीज़र लॉन्च कर दिया गया. टीज़र लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट समेत इसकी प्रोड्यूसर मान्यता दत्त और निर्देशक देवा दत्ता भी मौजूद रहे.
इस फिल्म में लंबे समय के बाद मनीषा कोईराला और संजय दत्त एक साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, अमायरा दस्तूर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है.
फिल्म का निर्माण संजय दत्त की प्रोडक्शन हाउस संजय एस दत्त प्रोडक्शन्स के बैनर तले हो रहा है. ये सिनेमाघरों में 20 सितंबर को रिलीज़ होगी. टीज़र लॉन्च इवेंट के दौरान पूरी स्टार कास्ट ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं.
यहां देखें पूरा इवेंट...
'प्रस्थानम' का टीज़र काफी दमदार है. एक मिनट आठ सेकेंड के टीज़र में सिर्फ संजय दत्त का ही डायलॉग है. वो कहते हैं, "हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत. फैसाल तुम्हें करना है, रामायण के महाभारत." इस डायलॉग के बीच में ही टीज़र के सभी दृश्य हैं. कई दृश्य ताकतवर हैं और देखकर आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर सकते हैं. हालांकि कुछ दृश्य देखकर ऐसा ज़रूर लगेगा कि उसे हल्के अंदाज़ में फिल्माया गया है.
यहां देखें फिल्म का टीज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)