Baap of All Films: एक ही फिल्म में दिखेंगे Sanjay Dutt, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्राफ, फर्स्ट लुक रिलीज
Baap of All Films: संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्राफ स्टारर फिल्म फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फर्स्ट लुक में चारों दिग्गज स्टार्स का लुक बेहद इंप्रेसिव है.
Baap of All Films: ऑडियंस को 80 के दशक के दिग्गज एक्शन स्टार्स को पर्दे पर एक साथ देखने की ट्रीट जल्द मिलने वाली है. दरअसल सनी देओल (Sunny Deol), संजय दत्त (Sanjay Dutt), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chkraborty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक एक्शन थ्रिलर के लिए फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले ये एक्टर फिल्म के लिए साथ आए हैं. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. हालांकि मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक हैशटैग 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' रखा गया है. इससे माना जा रहा है कि फिल्म का टाइटल 'बाप' हो सकता है.
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
फिल्म के फर्स्ट लुक में चारों दिग्गज स्टार्स एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी तस्वीर संजय दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "#BaapOfAllFilms. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल."फर्स्ट लुक में चारों कैमरे की तरफ इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती बिना आस्तीन की चमड़े की जैकेट के साथ स्काउट की टोपी और माथे पर तिलक लगाए हुए हैं तो वहीं सनी देओल लंबे बालों में ऑरेंज जेल यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं हैं. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैकेट में टी-शर्ट लुक में फुल ऑफ स्वैग में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
जैकी ने भी एक तस्वीर की थी शेयर
इससे पहले, सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट को अनाउंस करते हुए, जैकी श्रॉफ ने मिथुन और संजय के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जहां चार यार मिल जाए….अरे चौथा किधर हैं भीडु….. @duttsanjay @mithunchakrabortyofficial? . वहीं हैशटैग BaapOfAll Films का यूज करते हुए, संजय दत्त ने सनी देओल को टैग किया और ट्विटर पर रीपोस्ट किया, "शूटिंग का पहला दिन और @iamsunnydeol पहले से ही बंक कर रहे हैं ... आप कहां हैं पाजी? #BAAPofallfilms.”
View this post on Instagram
बता दे कि एक्शन-कॉमेडी फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे जी स्टूडियो और अहमद खान के प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं:-'The Crew' के फोटोशूट में तब्बू और कृति से लंबी दिखीं Kareena Kapoor, भड़के यूजर्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल!