Sanjay Dutt On Cancer Battle Experience: बीता साल बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) के लिए कुछ खास नहीं रहा. वह फेफड़े के कैंसर की स्टेज-4 (Lung Cancer stage 4) पर थे. वह समय न सिर्फ एक्टर के लिए बल्कि उनके करीबी, परिवार और फैंस के लिए भी बेहद परेशान करने वाला था. हालांकि, संजू बाबा इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं, लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपना वह वक्त याद करते हुए अपना अनुभव साझा किया है.
दरअसल, एक्टर संजय दत्त ने अपने गुजरे दिनों को याद किया है, जब वह कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे. एक इंटर्व्यू में बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, 'भगवान की कृपा और शुभचिंतकों के समर्थन से, वह कठिन दौर से पूरी तरह से उबर चुके हैं'. बताते चलें कि, संजय दत्त ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर इस गुड न्यूज़ को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके फैंस के साथ शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'पिछले कुछ सप्ताह मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किलों भरे रहे थे. लेकिन वो कहते हैं न कि मुश्किल भरी लड़ाइयों के लिए भगवान बहादुर सिपाही को ही चुनते हैं. आज अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैं लड़ाई में जीत गया हूं. अब अपने परिवार को जरूरी और कीमती गिफ्ट के तौर पर सेहत और स्वास्थ्य दे रहा हूं.'
Rajkummar Rao Upcoming Biopic: कौन हैं श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव?
बताते चलें कि संजय दत्त इस बीमारी से उबरने के साथ ही काम पर भी लौट आए थे. वहीं इस साल उनकी 'शमशेरा' (Shamshera), 'केजीएफ-2' (KGF 2) और 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) जैसी तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसका इंतजार खुद उन्हें भी है. हालांकि, कोरोना के कारण एक बार फिर सिनेमाघर पर ताला लग रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि इन फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ाइ जाएगी या इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म दिया जाएगा.